राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के तत्वावधान में जिला प्रशासन उदयपुर की मेजबानी में आयोजित पंचम अन्तर संभागीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2016-17 के तहत रविवार फील्ड क्लब मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में जयपुर ने उदयपुर संभाग को 2 रनों से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य की 8 टीमों ने भाग लिया था।

उदयपुर संभाग के कप्तान ओ. पी. बुनकर (ए.डी.एम. सिटी) ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जयपुर संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 148 रन बनाये। प्रमोद ने 56, किशोर ने नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। उदयपुर संभाग की ओर से गेंदबाजी में आईएएस सिद्धार्थ सिहाग ने 3 विकेट लिए। जवाब में उदयपुर संभाग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और कड़े मुकाबले में जयपुर से 2 रनों से मैच हार गयी। सिद्धार्थ सिहाग ने 29, सचिन मोगरा ने 25 सुरेन्द्र ने 24 एवं ख्यालीलाल ने 21 नाबाद रन बनाये। जयपुर संभाग की ओर से राधेश्याम डेलू ने 4 विकेट लिए। मैच के पश्चात् प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद हनीफ सदस्य राजस्व मण्डल अजमेर, विशिष्ट अतिथि रामनिवास मेहता सचिव, नगर विकास प्रन्यास एवं सिद्धार्थ सिंहाग आयुक्त नगर निगम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर सीआर देवासी ने की। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला ने किया। मैच के पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना योगदान देने वाले सभी विभागों एवं व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सिद्धार्थ सिहाग (उदयपुर संभाग), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वरूण शर्मा(जोधपुर संभाग),सर्वश्रेष्ठ गेन्दबाज राधेश्याम डेलू (जयपुर संभाग) एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब सचिन मोगरा (उदयपुर संभाग) को मिला।
अगली प्रतियागिता बीकानेर की मेजबानी में होगी। इसकी विधिवत घोषणा मुख्य अतिथि मोहम्मद हनीफ सदस्य राजस्व मण्डल अजमेर ने की। उन्होने बताया कि राजस्व के उत्तर क्षेत्र के अंतरराज्यीय प्रतियोगिताएॅ आयोजित हों इसके लिये भी राजस्व मंडल प्रभावी प्रयास करेगा।