संभागीय स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर का दबदबा


संभागीय स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर का दबदबा

उदयपुर के सेंट्रल पबिलक सीनियर सेकंडरी स्कूल भूपालपुरा में आज दूसरी सम्भाग स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता श्री राम स्केटिंग क्लब के तत्वाधान में आरंभ हुर्इ । स्केटिंग कोच मंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर , भीलवाड़ा, डुंगरपुर , राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के 235 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 
संभागीय स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर का दबदबा

उदयपुर के सेंट्रल पबिलक सीनियर सेकंडरी स्कूल भूपालपुरा में आज दूसरी सम्भाग स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता श्री राम स्केटिंग क्लब के तत्वाधान में आरंभ हुर्इ । स्केटिंग कोच मंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर , भीलवाड़ा, डुंगरपुर , राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के 235 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आयोजक सचिव नीलिमा आर्य ने जानकारी दी कि प्रथम दिन के विजेता क्वार्टज में ।-16 में कमलेश सिंह सूद (उदयपुर) प्रथम, द्वितीय ऋषभ पांचाल( उदयपुर), अण्डर-16 में प्रथम राघव वर्मा (उदयपुर) ,द्वितीय निश्चल मिश्रा (भीलवाड़ा), । -16 लड़कियों में गरिमा राजपाल प्रथम (उदयपुर), द्वितीय आस्था भन्डारी (डुंगरपुर), तृतीय कामिनी राठौड (उदयपुर), अण्डर-14 लड़कियों में प्रथम अदिती जैन (डुंगरपुर) अण्डर-14 लड़को में लक्की लुहार (राजसमंद), द्वितीय हर्षवर्धन (राजसमंद), तृतीय सुधांशु पारिख (भीलवाड़ा), अण्डर -12 लड़कियों में नन्दनी चपलोत (उदयपुर) प्रथम, अण्डर -10 हर्षिता तंवर प्रथम (उदयपुर) , धर्मिष्ठा शर्मा (उदयपुर), द्वितीय विदिशा पारीक (उदयपुर), तृतीय अण्डर -8 वरखा सिंह (राजसमंद) प्रथम , द्वितीय आकांशा राजपाल (उदयपुर), तृतीय साक्षी श्रीमाली (राजसमंद), अण्डर -6 लड़कियों में धरा तंवर (उदयपुर) प्रथम,द्वितीय प्रियंका गहलोत (उदयपुर), तृतीय पांखी कँवर (उदयपुर), अण्डर -6 लड़को में प्रथम गर्वित बोहरा (राजसमंद), द्वितीय यथार्थ शर्मा (उदयपुर), तृतीय रंजय चोटवानी (उदयपुर) अण्डर -4 लड़को में प्रथम तनिष्क जैन (भीलवाड़ा), द्वितीय कल्प बोल्या (उदयपुर), तृतीय लक्ष्य पामेचा (उदयपुर) रहे ।

इनलाइन में अण्डर -6 में प्रथम जगत प्रताप सिंह (उदयपुर) , अण्डर -8 लड़को में प्रथम वैभव सोलंकी (उदयपुर), अण्डर -8 लड़कियों में —ष्णा कँवर (उदयपुर) , अण्डर -10 में —पा वर्मा प्रथम (उदयपुर), अण्डर -10 लड़को में उत्तमवीर सिंह प्रथम (उदयपुर), अण्डर -12 में दिव्यराज सिंह (उदयपुर) प्रथम, अण्डर -16 में रोहन जैन प्रथम (उदयपुर) रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags