उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता


उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

अंगदान (ऑर्गन डोनेशन एवं प्रत्यारोपण) की अवधारणा के बारे में जागरूकता लाने और लोगों में अंगदान को लेकर जो गलत धारणाएं (मिथ) या गलतफहमी है इसके प्रति समाशोधन हेतु “उदयपुर डोनर डैश” की कल्पना की गई है।अरावली वाटिका पर करीब 100 लोग इकट्ठे हुए। रैली के आयोजक जमीला जरमनवाला ने बताया के बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ़ सोसाइटी और एमसीजेसीएफ, जयपूर के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित इस रैली में अंगदान जागरूकता के संदेश प्रदर्शित बैनर ले कर प्रतिभागियों का हुजूम जब अरावली वाटिका से चला, तो रास्ते भर में फ़तहसागर पर सुबह टहलने वाले लोग भी उनके साथ होते गए। अंगदान पर आम जनता में जागरूकता लाने के लिए रैलि के दौरान पुस्तिकाएँ भी बांटी गयी। रैली करीब 4KM तक चली और पूरा फ़तहसागर एवं पाल पर लोग को एकत्रित करने में कामयाब हुई।

 

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

अंगदान (ऑर्गन डोनेशन एवं प्रत्यारोपण) की अवधारणा के बारे में जागरूकता लाने और लोगों में अंगदान को लेकर जो गलत धारणाएं (मिथ) या गलतफहमी है इसके प्रति समाशोधन हेतु “उदयपुर डोनर डैश” की कल्पना की गई है।

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

इसके चलते, बोहरा मेडिकल रिलीफ सोसाइटी एवं नवजीवन एम्.ऍफ़.जे.सी.ऍफ़ के संयुक्त तत्त्वाधान में “उदयपुर डोनर डैश” – 2017 दिनांक 16 अप्रेल सुबह 7 बजे फतहसागर पर रखा गया।

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

अरावली वाटिका पर करीब 100 लोग इकट्ठे हुए। रैली के आयोजक जमीला जरमनवाला ने बताया के बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ़ सोसाइटी और एमसीजेसीएफ, जयपूर के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित इस रैली में अंगदान जागरूकता के संदेश प्रदर्शित बैनर ले कर प्रतिभागियों का हुजूम जब अरावली वाटिका से चला, तो रास्ते भर में फ़तहसागर पर सुबह टहलने वाले लोग भी उनके साथ होते गए। अंगदान पर आम जनता में जागरूकता लाने के लिए रैलि के दौरान पुस्तिकाएँ भी बांटी गयी। रैली करीब 4KM तक चली और पूरा फ़तहसागर एवं पाल पर लोग को एकत्रित करने में कामयाब हुई।

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

डॉ घनश्याम गुप्ता, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग के प्रमुख ने प्रतिभागियों को अंगदान की विचित्रता और ज़रूरत मंदों को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। रैली में मुख्य अतिथि जितेंद्र राठोड थे, जिनहोने गत वर्षों में उदयपुर और आस पास के गावों में 30 से ज़्यादा किडनी डोनेशन करवाए हैं और लोगो को जागरूक करना उनके जीवन का उद्धेश्य बन गया है।

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

जमीला जरमनवाला और बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ़ सोसाइटी के अनीस मियाजी ने बताया के इस अवधारणा को आगे ले जाते हूए आने वाले दिनों में संरचित समझौतो के तहत संघ बनेंगे और आगे काम होगा।

उदयपूर डोनर डैश का सफल आयोजन – 150 से ज़्यादा प्रतिभागी ने फैलाई जागरूकता

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags