[Photos] फतेहसागर की पाल पर भव्य फ्लावर शो संपन्न
उदयपुर 4 जनवरी 2026 । ज़िला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के संयुक्त तत्वावधान में विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर दस दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ 24 दिसंबर 2025 को हुआ। जिसका आज 4 जनवरी 2026 को समापन हुआ।

रंग-बिरंगे और विविध प्रजातियों के पुष्पों से सजी पाल पूरे क्षेत्र को सुगंध और सौंदर्य से महक उठी।

एक और जहां शीतकालीन अवकाश के चलते लेकसिटी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, ऐसे में फ्लावर शो पर्यटकों और शहर वासियों के लिए विशिष्ट आकर्षण का केंद्र बन गया।

पुष्प और हरियाली धरती माता का श्रृंगार हैं। जैसे पुष्पों से एक सुंदर माला बनती है, वैसे ही समाज के हर व्यक्ति को जोड़कर एक मजबूत और सशक्त देश का निर्माण होता है।

आयोजन को टूरिस्ट कैलेंडर में शामिल करवाने का रहेगा प्रयास

ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि उदयपुर को फ्लावर सिटी के रूप में भी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुष्प प्रदर्शनी में आमजन और पर्यटकों के लिए खुली रहेगी तथा रात्रिकालीन भ्रमण के लिए आकर्षक लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई।

भविष्य में इस फ्लावर शो को राज्य के टूरिस्ट कैलेंडर में शामिल करने का भी प्रयास किया जाएगा।




#FatehSagar #Udaipur #UdaipurNews #UdaipurTourism #FlowerShow #FlowerFestival #LakeCity #UdaipurEvents #RajasthanTourism #UDA #DistrictAdministration #VisitUdaipur #UdaipurDiaries #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
