geetanjali-udaipurtimes

फतहसागर के 3 गेट खोले

उदयसागर के गेट भी 3-3 फिट कर दिए गए 
 | 

उदयपुर 28 अक्टूबर 2025। ज़िले के कल से शुरू हुई बारिश के चलते फतहसागर झील के 3 गेट 2-2 इंच खोले गए वहीँ कल खोले गए उदयसागर के गेट को 3-3 फिट तक खोल दिया गया है। 

आपको बता दे की उदयपुर ज़िले में शहर और ग्रामीण हिस्सों में कल से वर्षा का दौर जारी है।  बीते चौबीस घंटे में उदयपुर के मावली में 12 मिलीमीटर, कुराबड़ में 19 मिलीमीटर, लसाडिया में 35 मिलीमीटर, सलूंबर के सराड़ा में 30 मिलीमीटर, झल्लारा में 19 मिलीमीटर और सलूंबर में 16 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। 

उदयपुर की फतहसागर झील के केचमेंट में तेज़ बारिश के बाद जल संसाधन विभाग की कनिष्ठ अभियंता दीपिका नागदा ने बताया की फतहसागर झील के तीन गेट आज सुबह 2-2 इन्च खोले गए। इससे पहले रात को भी एक बार गेट खोले गए थे। फतहसागर  आयड़ नदी के ज़रिये उदयसागर में समाहित हो रहा है। ऐसे में पहले से खोले गए उदयसागर के गेट को 3-3 फिट खोल दिया गया है।     

एक तरफ जहाँ कल से रिमझिम बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है वहीँ ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर आज भी जारी है मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।