‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ पर उदयपुर के फिल्ममेकर ने लगाया स्क्रिप्ट चोरी का आरोप


‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ पर उदयपुर के फिल्ममेकर ने लगाया स्क्रिप्ट चोरी का आरोप

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। राजस्थान के उदयपुर निवासी फिल्ममेकर प्रवीण व्यास ने फिल्म के निर्माताआें के ऊपर कॉन्टेंट चोरी का आरोप लगाया गया है। प्रवीण व्यास ने आराोप लगाया है कि 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा', उनकी शॉर्ट फिल्म 'मानिनी' की नकल है। व्यास ने फिल्म के प्रमाोशन और ट्रेलर पर

 
‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ पर उदयपुर के फिल्ममेकर ने लगाया स्क्रिप्ट चोरी का आरोप

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। राजस्थान के उदयपुर निवासी फिल्ममेकर प्रवीण व्यास ने फिल्म के निर्माताआें के ऊपर कॉन्टेंट चोरी का आरोप लगाया गया है। प्रवीण व्यास ने आराोप लगाया है कि ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’, उनकी शॉर्ट फिल्म ‘मानिनी’ की नकल है। व्यास ने फिल्म के प्रमाोशन और ट्रेलर पर स्टे लगाने के लिए निर्माताआें को लीगल नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं, प्रवीण व्यास ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने के आरोप में ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ के निर्माताआें को कोर्ट में ले जाने की बात कही है।

‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ पर उदयपुर के फिल्ममेकर ने लगाया स्क्रिप्ट चोरी का आरोप

उल्लेखनीय है कि 2016 में आई प्रवीण व्यास की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मानिनी‘ भी ‘स्वच्छ भारत अभियान’पर आधारित थी। प्रवीण की फिल्म में एक ऐसी लड़की कहानी है, जो ससुराल में शौचालय की मांग करती है। साथ ही खुले में शौच जाने का विरोध करती है। उसे शादी के दूसरे दिन परिवार वाले खुले में शाौच जाने को कहते है,तो वह खुले में शौच जाने से इंकार कर देती है। कुछ इसी तरह की कहानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा‘ भी दर्शाती है। जिसमें नायिका खुले में शौच जाने से मना कर देती है और अपने नायक पति से शौचालय की मांग करती है। साथ ही पूरे गांव में बाहर शौच जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। इस लड़ाई में पति अपनी पत्नी का साथ देता है। व्यास का कहना है कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा‘ में न ही सिर्फ उनकी फिल्म के सीन चुराए गए हैं, बल्कि कुछ डायलॉग्स हूबहू लिए गए हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर ‘मानिनी’ के निर्माता प्रवीण व्यास ने अपनी ओर से ‘‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ के निर्माताओं को नोटिस भेजा है। इसमें लिखा है कि अगर दो हफ्ते के अंदर कोई जवाब नहीं आया, तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

वायकॉम ने सभी आरोपों को नकारा

प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने भेजे गए कानूनी नोटिस के जवाब में कहा – ‘हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और स्क्रिप्ट चुराने की भरपाई करने से इनकार करते हुए कहा कि अब इस मामले में हमारी लड़ाई कोर्ट में होगी।’

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags