उदयपुर स्थापना समारोह: विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया


उदयपुर स्थापना समारोह: विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

नगर निगम एवं उदयपुर स्थापना समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छः दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तिम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया एवं नगर निगम व समारोह समिति के द्वारा पूर्व में घोषित राषि के पारितोषिक चेक द्वारा विद्यालयों में समिति के सदस्यों द्वारा पहुंच कर प्रदान किया जायेगा।

 

नगर निगम एवं उदयपुर स्थापना समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छः दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तिम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया एवं नगर निगम व समारोह समिति के द्वारा पूर्व में घोषित राषि के पारितोषिक चेक द्वारा विद्यालयों में समिति के सदस्यों द्वारा पहुंच कर प्रदान किया जायेगा।

शोभायात्रा में सम्मिलित विभिन्न झांकियों व विद्यालयों को घोषित पारितोषिक भी संबंधित विद्यालयों में पहुंचा दिए जायेगें। शोभायात्रा में प्रथम अनुषासन एवं अधिक संख्या का परिणाम सेन्ट मेरीज, फतहपुरा स्कूल को प्रदान किया जायेगा।

द्वितीय जवाहर जैन व हैप्पी होम स्कूल को दिया जायेगा।

जवाहर जैन स्कूल की झांकी के लिए पारितोषिक प्रदान किया जायेगा।

तृतीय आलोक स्कूल, पंचवटी को प्रदान किया जायेगा।

अंध विद्यालय व मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को सांत्वना व विषेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

इसी क्रम में जीन-जीन विद्यालयों के षिक्षकों, शारीरिक षिक्षकों जो अथक प्रयास कर इस शोभायात्रा सफलता पूर्वक अनुषासनमय तरीके से पूर्ण करने में सहयोग दिया उन सभी षिक्षकों का विषेषतौर से सम्मान किया जायेगा। सभी प्रषासन, पुलिस विभाग व नगर निगम का आभार की जिन्होंने छः दिवसीय कार्यक्रम के दस आयोजनों को सम्पन कराने में अपना पुरा सहयोग दिया तथा भविष्य मंे इनका सहयोग मिलता रहेगा।

परिणामों का विवरण निम्न प्रकार है:-

मेवाड़ ज्ञान प्रतियोगिता:-

कनिष्ठ वर्ग:-

प्रथम –  उत्कर्ष अग्रवाल, सेन्ट पॉल्स स्कूल, उदयपुर इद्ध शैली माहेष्वरी, सेन्ट एन्थोनिज, उदयपुर द्धितीय –  भव्य पण्ड्या, सेन्ट एन्थोनिज, उदयपुर इद्ध करण कोठारी, सेन्ट एन्थोनिज, उदयपुर तृतीय –  प्रियांषु गौतम, सेन्ट ग्रिगोरियस, उदयपुर इद्ध यषस्वी कोठारी, सेन्ट ग्रिगोरियस, उदयपुर बद्ध हार्दिक भटनागर, रायन इन्टरनेषनल, उदयपुर

वरिष्ठ वर्ग:-

प्रथम – चुन्नीलाल कुमावत, राजकीय कंवरपदा स्कूल, उदयपुर द्वितीय – आषुतोष श्रीमाली, सेन्ट पॉल्स स्कूल, उदयपुर तृतीय – शहनवाज हुसैन, विद्या भवन, उदयपुर

चित्रकला प्रतियोगिता:-

कनिष्ठ वर्ग:-

प्रथम – परिधि मेहता, सैन्ट मैरीज स्कूल, उदयपुर द्धितीय – चेष्टा शर्मा, द विजन एकेडमी, उदयपुर तृतीय – सुश्री सुहानी कटियार, सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल, उदयपुर

वरिष्ठ वर्ग:-

प्रथम –  नैना चतुर्वेदी, सेन्ट एन्थोनी स्कूल, उदयपुर इद्ध कृष्णराज सोनी, सेन्ट पॉल्स स्कूल, उदयपुर द्वितीय – सिनग्धा जैन, सेन्ट एन्थोनी स्कूल, उदयपुर तृतीय – पलाष कुमावत, महाराणा मेवाड़ स्कूल, उदयपुर

उक्त जानकारी समारोह समिति के संयोजक जयकिषन चौबे द्वारा विज्ञप्ति में दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags