जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने एवं मानव संसाधन की पूर्ति हेतु आज 290 संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को नियुक्ति प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर से कोरोना काल में स्टाफ की कमी से जूझ रहे चिकित्सालयो को राहत मिलेगी।
सभी सीएचओ को अभी खंड स्तर पर नियुक्ति दी गई है जहां पर संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इनसे कोरोना की रोकथाम हेतु चल रहे सर्वे, सेंपलिंग, कोविड कंसल्टेशन केयर सेंटर इत्यादि पर कार्य करवाया जाएगा। डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि सभी ब्लॉक पर संक्रमण की स्थिति एवं उपलब्ध मानव संसाधन के आधार पर सीएचओ नियुक्त किए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal