उदयपुर ग्रुप ने गणतंत्र दिवस शिविर 2013, दिल्ली में लिया भाग


उदयपुर ग्रुप ने गणतंत्र दिवस शिविर 2013, दिल्ली में लिया भाग

हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण दिन है 26 जनवरी, इस दिन को हमारे देश में गण्तंत्र दिवस मनाया जाता है । मातृ भूमि के सम्मान एवं उसकी आजादी के लिये असख्ंय वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी । देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हजारों की संख्या में भारत माता के वीर सपूतों ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया । देश भक्तों के त्याग एवं बलिदान के परिणामस्वरूप हमारा देश गणतांत्रिक देश हो सका ।

 

उदयपुर ग्रुप ने गणतंत्र दिवस शिविर 2013, दिल्ली में लिया भाग

हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण दिन है 26 जनवरी, इस दिन को हमारे देश में गण्तंत्र दिवस मनाया जाता है । मातृ भूमि के सम्मान एवं उसकी आजादी के लिये असख्ंय वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी । देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हजारों की संख्या में भारत माता के वीर सपूतों ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया । देश भक्तों के त्याग एवं बलिदान के परिणामस्वरूप हमारा देश गणतांत्रिक देश हो सका ।

शिविर का सफर उदयपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल आर्इ. एस. सहदेवा, वीएसएम की देखरेख में भीलवाडा के एक शिविर से शुरू हुआ एवं जयपुर के इन्टरग्रुप कम्पीटिशन में कुल 09 में से 04 जगह प्रथम व 04 जगह द्वितीय स्थान प्राप्त किया, व राजस्थान स्तर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन भानुप्रताप बैस्ट कैडेट चुने गये ।

इस सफर को जारी रखते हुये प्री आरडीसी 1, 2 एवं 3 तीन शिविरों का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान से 100 कैडेटस का दल दिल्ली भेजा गया ।

उदयपुर ग्रुप ने गणतंत्र दिवस शिविर 2013, दिल्ली में लिया भाग

इस सम्पूर्ण सफर में कैडेटस ने जो सीखा उसका वर्णन अतुलनीय है। उदयपुर ग्रुप के 11 सीनियर डिवीजन, 03 सीनियर विंग एवं 03 जूनियर डिवीजन ने सफर को जारी रखते हुये दिल्ली आरडीसी में राजस्थान निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया ।

11 सीनियर डिवीजन जिनमें सीनियर कैडेट कैप्टेन भानुप्रताप, कैडेट दीपेश, कैडेट शुभम, कैडेट सत्येन्द्र, अन्डर आफिसर जयमल राठौड, कैडेट दयालाल, कैडेट नरेन्द्र, कैडेट देवीलाल, कैडेट कुलदीप, कैडेट रवि,कैडेट सत्यनारायण एवं 03 सीनियर विंग कैडेट कविता, सीनियर अन्डर आफिसर सुमन, कैडेट ऐश्वर्या एवं 03 जूनियर डिवीजन कैडेट प्रवीन, कैडेट आशिष, कैडेट यतीन ने हिस्सा लिया ।

यह आरडीसी शिविर दिल्ली डीजी एनसीसी कैन्ट में 30 दिसम्बर 2012 से शुरू हुआ । जब सारे प्रतियोगितायें समाप्त हुर्इ तो डीजी एनसीसी की तरफ से दो दिन का अवकाश रखा गया जिसमें कैडेटस को दिल्ली लाल किला एवं आगरा का ताजमहल दिखाया गया ।

उदयपुर ग्रुप ने गणतंत्र दिवस शिविर 2013, दिल्ली में लिया भाग

अब वक्त राजपथ एवं सम्मान गार्ड को निखारने का था। एक बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम जिसमें कैडेटस को सुबह 03 बजे दिल्ली की जमा देने वाली सर्दी में एकत्रित कर लिया जाता था। लेकिन जोश के आगे सर्दी भी हार गयी और उदयपुर के अन्डर आफिसर नरेन्द्र सिंह, सीनियर कैडेट कैप्टेन भानुप्रताप एवं कैडेट अन्डर आफिसर सुमन कब बैरेक से निकल कर रार्इफल लिये हुये राजपथ एवं सम्मान गार्ड पर पहुंच गये, महसूस ही नहीं हुआ ।

दिल्ली में पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के सीनियर कैडेट कैप्टेन भानुप्रताप को पूरे भारत में बैस्ट कैडेट का तीसरा स्थान प्राप्त हुआ एवं उन्हें सिलवर मैडल से सम्मानित किया गया व राजस्थान को शिपमाडलिंग कैडेट शुभम को एक गोल्ड व दो ब्रान्च मैडल प्राप्त हुये । इसी के साथ राजस्थान की जेडी जेडब्लू ड्रील पूरे भारत में प्रथम स्थान पर रही ।

अन्त में राजभवन जयपुर में माननीया राज्यपाल मारग्रेट अल्वा, उप महानिदेशक, राधाकृष्णनशंकर एवं ग्रुप कमाण्डर आर्इ एस सैहदेवा की उपसिथति में पुरस्कार वितरण किया गया । इसी के साथ कर्इ यादें संजोयें कैडेटस अपने घर पहुंचे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags