स्मार्ट सिटी रैंकिंग में उदयपुर टॉप फाइव में, रहा चौथे स्थान पर
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने देशभर की स्मार्ट सिटी में पिछले दो साल में हुए काम और उनकी रफ्तार को लेकर स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है। पिछले दो साल में स्मार्ट सिटी के विकास के लिए लगाए गए टेंडर और उनकी अनुपालना को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट में उदयपुर स्मार्ट सिटी देशभर में चौथे स्थान पर रही है। उल्लेखनीय है उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए अबतक 1200 करोड़ से ज्यादा पैसा स्वीकृत हो चुका है। 340 करोड़ अबतक मिला है। वहीं उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी 850 करोड़ से ज्यादा के टेंडर कर चुकी है। निगम आ
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने देशभर की स्मार्ट सिटी में पिछले दो साल में हुए काम और उनकी रफ्तार को लेकर स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है। पिछले दो साल में स्मार्ट सिटी के विकास के लिए लगाए गए टेंडर और उनकी अनुपालना को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट में उदयपुर स्मार्ट सिटी देशभर में चौथे स्थान पर रही है। जबकि पहले स्थान पर गुजरात की सूरत, दुसरे स्थान पर महाराष्ट्र की पुणे, तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम के साथ राजस्थान का कश्मीर कहा जाने वाला उदयपुर चौथे स्थान पर काबिज़ है। इसी प्रकार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को पांचवां स्थान मिला है। टॉप-10 में राजस्थान की राजधानी जयपुर 9वें स्थान पर है। मंत्रालय ने टॉप-20 शहरों की रैंकिंग जारी की है।
उल्लेखनीय है उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए अबतक 1200 करोड़ से ज्यादा पैसा स्वीकृत हो चुका है। 340 करोड़ अबतक मिला है। वहीं उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी 850 करोड़ से ज्यादा के टेंडर कर चुकी है।
निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जबसे स्मार्ट सिटी की प्रगति रिपोर्ट जांची जा रही है हम हमेशा टॉप-5 में रहे हैं। वहीं वॉल सिटी के 480 करोड़ का टेंडर लगाने के बाद हम टॉप पर पहुंच जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal