उदयपुर आई.टी.आई. में सिंगापुर के सहयोग से कौशल विकास एवं उच्च तकनीकी प्रशिक्षण जल्द


उदयपुर आई.टी.आई. में सिंगापुर के सहयोग से कौशल विकास एवं उच्च तकनीकी प्रशिक्षण जल्द

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में उच्च तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न देशों के विशेषज्ञों से सहयोग लिया जायेगा।

 

उदयपुर आई.टी.आई. में सिंगापुर के सहयोग से कौशल विकास एवं उच्च तकनीकी प्रशिक्षण जल्द

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में उच्च तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न देशों के विशेषज्ञों से सहयोग लिया जायेगा।

उदयपुर आई.टी.आई. में सिंगापुर के सहयोग से यह कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी भी स्थापित करने जा रही है। देश के प्रतिष्ठित 40 उद्यमियों ने राजस्थान में युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार के साथ अनुबंध कर काम शुरू कर दिया है। हम यहां आने वाले निवेशकों को कुशल मानव संसाधन भी उपलब्ध करवायेंगे।

राजे शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र बगरू स्थित महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में जेसीबी इंडिया की देश में चौथी और पांचवी यूनिट के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का मतलब आने वाला कल है। इसी विचार के चलते हमारी सरकार युवा पीढ़ी पर फोकस कर रही है। हमने युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में विशेष प्रयास शुरू किए हैैं।

प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का जो वादा हमने किया है उसे पूरा करेंगे। हमने अपने पिछले कार्यकाल में विŸाीय समावेशन और युवाओं के लिए आजीविका और कौशल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शुरूआत की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके आइडियाज और लीक से हटकर सोच से देश में निवेश के नये रास्ते खुल रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार भी प्रदेश में निवेशकों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान समय की मांग के अनुरूप यहां आने वाले निवेशकों के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर औद्योगिक विकास की नई यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश व रोजगार के क्षेत्र में लागू किये गये सुधारों के कारण राजस्थान शीघ्र ही देश का अग्रणी राज्य बन जायेगा।

सेज से बदला निवेश का माहौल

राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने महिन्द्रा ग्रुप को यहां वर्ल्ड सिटी (स्पेशल इकोनॉमिक जोन-सेज) की स्थापना के लिए आमंत्रित किया और उन्हें जमीन उपलब्ध करवाई।

रिकॉर्ड समय में यहां वर्ल्ड सिटी बनकर तैयार होने के बाद प्रदेश में निवेश के माहौल में बदलाव आया है। वर्ल्ड सिटी बनने से पूर्व निवेशक एवं उद्यमी यहां आने में संकोच करते थे क्योंकि यहां अनुकूल माहौल व सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।

सेज की स्थापना के बाद यहां इन्फोसिस के श्री नारायण मूर्ति और विप्रो के श्री अजीम प्रेमजी ने निवेश के लिए पहल की और उसके बाद कई नामी-गिरामी कम्पनियां यहां निवेश के लिए आ चुकी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags