उदयपुर जैन समाज ने प्रदेश में छोड़ी अमिट छाप


उदयपुर जैन समाज ने प्रदेश में छोड़ी अमिट छाप

सम्पूर्ण जैन समाज की महावीर जयंती पर प्रतिवर्ष निकलने वाली सामूहिक शोभायात्रा को लेकर रविवार को बिजौलिया हाउस स्थित तेरापंथ भवन में महावीर जैन परिषद के बैनर तले सकल जैन समाज की हुई समीक्षात्मक बैठक में पिछले वर्ष के विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया वहीं इस वर्ष पिछले बार हुई गलतियों के दोहराव को रोकने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

उदयपुर जैन समाज ने प्रदेश में छोड़ी अमिट छाप

सम्पूर्ण जैन समाज की महावीर जयंती पर प्रतिवर्ष निकलने वाली सामूहिक शोभायात्रा को लेकर रविवार को बिजौलिया हाउस स्थित तेरापंथ भवन में महावीर जैन परिषद के बैनर तले सकल जैन समाज की हुई समीक्षात्मक बैठक में पिछले वर्ष के विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया वहीं इस वर्ष पिछले बार हुई गलतियों के दोहराव को रोकने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में तेजसिंह बोल्या, गणेशलाल मेहता, यशवंत आंचलिया, विनोद भोजावत, नरेन्द्र सिंघवी, किरणमल सावनसुखा, नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने शिरकत की।

बैठक के आरंभ में परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व गठित परिषद के बैनर तले गत तीन वर्ष से निकल रही सामूहिक शोभायात्रा से न सिर्फ जैन समाज बल्कि अन्य समाजों के साथ संभाग और पूरे प्रदेष में उदयपुर के जैन समाज ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इससे हमारे साथ न सिर्फ अन्य समाजों में जागरूकता आई है बल्कि एकता का भी संदेष गया है। समय की पाबंदी हमारा मुख्य लक्ष्य है। समय का ध्यान रखें। पन्द्रह मिनट का समय आगे पीछे मानकर चलें और नियत समय पर कार्यक्रम आरंभ होकर नियत समय पर ही समाप्त होगा। यदि हमने समय की पाबंदी का ध्यान रखा तो न सिर्फ समाज के प्रतिभागी बल्कि आने वाले मेहमान भी ध्यान रखेंगे।

फत्तावत ने बताया कि इस वर्ष भी 2 अप्रेल को महावीर जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों का आगाज 23 मार्च से कवि सम्मेलन के रूप में होगा। कवि सम्मेलन भारतीय लोककला मंडल के मुक्ताकाषी रंगमंच पर रात्रि 8 बजे आरंभ होगा। 24 मार्च को अषोकनगर स्थित विज्ञान समिति में शाम 5 बजे भगवान महावीर के सिद्धंात पर विचार गोष्ठी होगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जोधपुर के विद्वत सोहनलाल तातेड़ षिरकत करेंगे। इन्होंने जैनोलोजी में पीएचडी की है।

इसी प्रकार 29 मार्च को सुबह जैन जागृति सेंटर के निर्देषन में जैन समाज के विभिन्न संगठन शहर के विभिनन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएंगे वहीं शाम को नगर निगम में भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इसमें बैंगलोर के विपिन पोरवाल एंड पार्टी प्रस्तुतियां देंगे।

30 मार्च को फतहसागर की पाल पर नगर में शांति, अमन-चैन एवं सौहार्द के लिए नवकार महामंत्र का जाप तथा 1008 दीपक से महाआरती की जाएगी। इस बार चुनिंदा लोग नाव में बैठकर फतहसागर के बीच आरती करेंगे।

शेष सभी लोग पाल पर खड़े रहेंगे और हाथ में दीपक लेकर आरती करेंगे। 31 मार्च को जैन समाज के महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। एक मार्च को उपनगरों के संगठनों के आग्रह पर विषेष कोई कार्यक्रम नहीं कर सिर्फ सेवा प्रकल्प के रूप में एमबी चिकित्सालय में सुबह 11 बजे बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ के बैनर तले मरीजों को बिस्किट, फल वितरित किए जाएंगे। शाम को सभी उपनगरों में संगठन अपने अपने कार्यक्रम कर सकेंगे।

उन्होंने विषेष रूप से आग्रह किया कि उपनगरों में कोई भी संगठन महावीर जयंती पर सुबह कोई कार्यक्रम न रखे और टाउनहॉल से निकलने वाले जुलूस में शामिल हों। यदि रखना भी है तो सुबह 8 बजे से पहले कार्यक्रम का समापन कर टाउनहॉल पहुंच जाएं।

जुलूस में शामिल होने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार झांकियों की थीम पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण, नषामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भगवान महावीर के जीवन सम्बन्धी, शाकाहार आदि रखी गई हैं। विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा भी होगी।

इससे पूर्व गत वर्ष महावीर जयंती पर निकली झांकियों में बड़ी सादड़ी मित्र मंडल को प्रथम सात हजार रुपए, महावीर जैन विद्यालय संस्थान सेक्टर 4 को द्वितीय पांच हजार रुपए तथा सर्वयषा श्री दषाहुमड़ महिला परिषद को तृतीय तीन हजार रुपए नकद पुरस्कार सहित उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके अलावा सरल ब्लड बैंक, जैन जागृति महिला मंच, पाष्र्वनाथ विद्या मंदिर, तेरापंथ युवक परिषद, आराधना महिला मंडल, ज्ञानषाला प्रकोष्ठ, वासुपूज्य दादा भक्ति मंडल, समता युवा संघ, महावीर जैन श्वेताम्बर समिति गोवर्धन विलास, वर्धमान महावीर सेवा समिति, दिगम्बर जैन बालिका, जवाहर जैन षिक्षण संस्थान, महावीर विद्या मंदिर, वर्धमान महावीर सेना को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

शोभायात्रा में सम्मिलित महिला संगठनों में जैन जागृति महिला मंडल को प्रथम पांच हजार रुपए, दिगम्बर जैन महिला महासमिति को द्वितीय तीन हजार तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ को तृतीय दो हजार रुपए, उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इनके अतिरिक्त कुन्थु महिला जागृति मंच, महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ, तेरापंथ युवक परिषद, लोढ़ा ओसवाल भाईपा संस्थान, वर्धमान साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, सम्यक सेवा संस्थान, समता युवा संघ, जैन दिगम्बर बीसा हुमड़ महिला संगठन, जैन श्वेताम्बर बीसा हुमड़ संघ, महावीर स्वाध्याय मंडल, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल, समृद्ध सेवा संस्थान व वर्धमान जेन शांति क्रांति संघ को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

शोभायात्रा में शामिल विद्यालयों में दिगम्बर जैन बालिका माध्यमिक विद्यालय को प्रथम तीन हजार रुपए, जवाहर जैन षिक्षण संस्थान सेक्टर 11 को द्वितीय दो हजार रुपए तथा जैन अग्रवाल बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय धानमंडी को तृतीय एक हजार रुपए प्रदान किए गए।

चौराहा सजावट करने वाले सभी गार्डन टेंट, खोखावत टेंट, श्रीनाथ टेंट, सजावट टेंट, अप्सरा टेंट, वर्धमान टेंट, राहुल टेंअ तथा लेटेस्ट टेंट हाउस के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। भामाषाह सम्मान के तहत किरणमल सावनसुखा, कांतिलाल जैन, नारायण सेवा संस्थान, दिलीप सुराणा, राजकुमार फत्तावत, धर्मेष नवलखा, दिनेष मेहता, जीवनसिंह-लीलादेवी मेहता, पेसिफिक विष्वविद्यालय, वंडर सीमेंट एवं वीरेन्द्र डांगी का भी सम्मान किया गया।

अंत में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा सम्बन्धी सुझाव दिए। कार्यक्रम का आरंभ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने नवकार मंत्र से किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया वहीं आभार परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags