geetanjali-udaipurtimes

जर्जर जनाना अस्पताल पर फ्लोर निर्माण मामला: ACB को FIR के आदेश

मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़?
 | 

उदयपुर 17 दिसंबर 2025। महाराणा भूपाल चिकित्सालय के जनाना अस्पताल के जर्जर भवन पर एक और फ्लोर बनाने के मामले में ACB को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पारित किया है।

जानकारी के अनुसार जनाना चिकित्सालय के जर्जर भवन की स्थिति को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। आरोप है कि भवन की वास्तविक स्थिति की अनदेखी कर उसके ऊपर अतिरिक्त फ्लोर बनाने की योजना बनाई गई, जिससे मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता था। इस मामले में निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए।

अदालत में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया कि जनाना अस्पताल का भवन करीब 50 वर्ष से अधिक पुराना है और इसमें पहले से ही कई जगहों पर दरारें और कमजोरी पाई गई है। इसके बावजूद अतिरिक्त फ्लोर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जो नियमों और सुरक्षा मानकों के खिलाफ बताई गई।

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसीबी को  FIR दर्ज कर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि यदि जांच में भ्रष्टाचार या नियमों की अनदेखी सामने आती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी हलचल मच गई है। अब एसीबी की जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि जर्जर भवन पर अतिरिक्त फ्लोर बनाने की अनुमति किस स्तर पर और किन परिस्थितियों में दी गई।

#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #JananaHospital #MaharanaBhupalHospital #ACB #ACBFIR #HospitalSafety #PublicWorksDepartment #MedicalNegligence #Rajasthan #HealthcareNews #CourtOrder