नेशनल कराटे प्रतियोगिता में उदयपुर कराटे टीम को तीन गोल्ड मेडल सहित कुल 17 पदक
10 अगस्त 2018 से 12 अगस्त 2018 तक तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित 14th Independence Cup Karate Championship -2018 में उदयपुर कराटे टीम ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 9 ब्रोंज मेडल सहित कुल 17 पदकों पर कब्जा जमाया।
10 अगस्त 2018 से 12 अगस्त 2018 तक तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित 14th Independence Cup Karate Championship -2018 में उदयपुर कराटे टीम ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 9 ब्रोंज मेडल सहित कुल 17 पदकों पर कब्जा जमाया।
शिको काई कराटे इंटरनेशनल उदयपुर के मु़ख्य प्रशिक्षक रेन्शी हरिश कुमार सांवरिया ने बताया की सीनियर वर्ग में ललित वैरागी ने काता में सिल्वर मेडल, गिरिजा सुथार ने कुमितें में ब्रोंज मेंडल, जुनियर वर्ग में निश्चय उम्मत ने कुमितें में ब्रोंज मेडल, कैडेट वर्ग में अभिजय गर्ग ने सिल्वर मेंडल हासिल किया।
सब जुनियर वर्ग में आरशी मुखर्जी ने काता में ब्रोंज मेडल, पुजा जैन नें काता में सिल्वर मेडल, सिद्धार्थ भंसाली ने गोल्ड मेडल काता एवं ब्रोंज मेडल कुमिते, विनय चौधरी ने सिल्वर मेंडल कुमिते, प्रवल वस्तावत ने ब्रोंज मेंडल काता , भव्य गर्ग ने गोल्ड मेडल कुमिते एवं ब्रोंज मेडल काता, डोली सिंह जगत ने ब्रोंज मेडल कुमिते, गौरी शर्मा ने सिल्वर मेडल काता, पाश्र्वी चितौडा ने ब्रोंज मेडल काता, मनस्वी सोनवाल ने गोल्ड मेडल कुमिते एवं ब्रोंज मेडल काता में हासिल किया।
टीम के कोच सेंसइ्र्र प्रफुल्ल एवं टीम मैनेजर रिनी जैन थें। इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब 1500 कराटे खिलाडीयों नें भाग लिया जिसमें विभिन्न राज्यों समेत C.R.P.F, Services मे की टीमों नें भी हिस्सा लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal