उदयपुर लेक फेस्टिवल: झील की आरती एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं पर्यटन विभाग के साझे में आगामी 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय लेक फेस्टिवल में झील की आरती के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स आमजन के आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस बार नवाचार के तहत उदयपुर की झीलों का प्राचीन जल संग्रहण सिस्टम का मॉडल तैयार कर दर्शकों के अवलोकलनार्थ रखा जाएगा। लेक फेस्टिवल के दौरान विभिन्न होटल समूहों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से फेस्टिवल को कॉर्निवल का स्वरूप देकर पर्यटकों को लुभाया जाएगा। प्रतिदिन सायंकाल 5 से 7 बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से मुम्बईया बाजार के सामने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को कार्निवल का स्वरूप दिया जाएगा। सायं 5 से 6 बजे तक झील में तैरतर बोट पर आर्मी बैंड अपनी सुरलहरियां बिखेरेगा।
जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं पर्यटन विभाग के साझे में आगामी 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय लेक फेस्टिवल में झील की आरती के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स आमजन के आकर्षण का केन्द्र होंगे।
जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने शुक्रवार को फेस्टिवल की तैयारियों को पर चर्चा करते हुए होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रस्तुतियों को आकर्षक बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दर्शक लेक फेस्टिवल की अच्छी यादे लेकर लौटे, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। कार्यक्रमों का स्तर इस तरह का हो कि पर्यटक प्रतिवर्ष इसे देखने हेतु उदयपुर आने का कार्यक्रम बनाए। उन्होंने झीलों में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।
ये होंगे कार्यक्रम
लेक फेस्टिवल के दौरान 18 नवंबर को प्रातः 6 से 8 बजे तक फतहसागर में बर्ड वाचिंग, 7 बजे पिछोला पर श्रमदान, दोपहर बाद 4 से 6 बजे तक एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स एवं तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संध्याकाल में 6 बजे झील की आरती कर शहरवासियों के लिए मंगलकामना की जाएगी। सायं 7 बजे से स्थानीय गायक प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां होंगी जिन्हें विभिन्न स्कूलों से चयन कर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
अगले दिन 19 नवंबर को प्रातः 6 से 8 बजे तक फतहसागर में बर्ड वाचिंग, 7 बजे फतहसागर पर श्रमदान, दोपहर बाद 4 से 6 बजे तक एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स एवं तैराकी प्रतियोगिता, सायं 6 से 8 बजे तक मैराथन दौड़ एवं 8 बजे से बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक कलाकार या बैण्ड की प्रस्तुतियां होंगी जिनके बारे में अंतिम निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।
झीलों में जल संग्रहण का मॉडल रहेगा विशेष आकर्षण
इस बार नवाचार के तहत उदयपुर की झीलों का प्राचीन जल संग्रहण सिस्टम का मॉडल तैयार कर दर्शकों के अवलोकलनार्थ रखा जाएगा। मॉडल के माध्यम से यह दर्शाया जाएगा कि रियासतकालीन इंजीनियरिंग के अनुसार किस प्रकार वर्षा जल अलसीगढ़ एवं झाड़ोल क्षेत्र से होते हुए सीसारमा के माध्यम से क्रमशः पिछोला, स्वरूपसागर, फतहसागर एवं उदयसागर झील को भरता है। इससे उदयपुर के प्राचीन वाटर सिस्टम के बारे में आमजन को जानकारी मिलेगी।
कार्निवल एवं विन्टेज कारे भी लुभाएंगी
लेक फेस्टिवल के दौरान विभिन्न होटल समूहों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से फेस्टिवल को कॉर्निवल का स्वरूप देकर पर्यटकों को लुभाया जाएगा। प्रतिदिन सायंकाल 5 से 7 बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से मुम्बईया बाजार के सामने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को कार्निवल का स्वरूप दिया जाएगा। सायं 5 से 6 बजे तक झील में तैरतर बोट पर आर्मी बैंड अपनी सुरलहरियां बिखेरेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द्र शर्मा, सी.आर देवासी (प्रशासन) नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी के विशेषाधिकारी ओ.पी.बुनकर, पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच, खेल अधिकारी ललित सिंह झाला सहित विभिन्न होटल एवं संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal