उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में एमजेएसए के तहत चयनित कार्यस्थल उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र की काया पंचायत के चांदनी गांव में एनीकट पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया। श्रमदान में उदयपुर जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों ने कलम और केमरे को परे रखकर जब गेती फावड़े उठाए तो वहां का वातावरण बदल सा गया।

 
उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

गुरुवार का दिन उदयपुर जिले में जारी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए विशेष उपलब्धि भरा रहा जब कलम चलाने वाले हाथों ने गेंती फावड़े उठाए और देखते ही देखते चांदनी एनीकट की खुदाई कर भराव क्षमता में बढ़ोतरी का मार्ग प्रशस्त किया।

कलम चलाने वाले हाथों ने उठाएं गेंती-फावड़े

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में एमजेएसए के तहत चयनित कार्यस्थल उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र की काया पंचायत के चांदनी गांव में एनीकट पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया। श्रमदान में उदयपुर जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों ने कलम और केमरे को परे रखकर जब गेती फावड़े उठाए तो वहां का वातावरण बदल सा गया।

जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बने सहभागी

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गिर्वा प्रधान जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों के साथ इस अभियान से जुड़कर जल संरक्षण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विधायक मीणा ने अभियान की सफलता के लिए मीडिया को बताया अहम

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि इस अभियान की सफलता को गति प्रदान करने में मीडिया की भूमिका अहम है। मीडिया के माध्यम से ही आमजन में जागृति आती है और इस प्रकार के जनसहभागिता वाले कार्यों को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन अभियान के लिए खास दिन है चूंकि अभियान का व्यापक प्रचार प्रचार करने वाले मीडियाकर्मी स्वयं श्रमदान में भाग ले रहे है और अभियान में भागीदार बने है। उन्होंने मीडिया के समस्त प्रतिनिधियों की मुक्त कंठ से सराहना की और उनका आभार जताया।

कलक्टर ने की सराहना

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

इस अवसर पर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने अभियान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डाला। कलक्टर ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में श्रमदान एवं व्यापक प्रचार प्रसार में मीडिया की सहयोग सराहनीय रहा और द्वितीय चरण में भी मीडिया सक्रियता से शामिल होकर जनकल्याण के कार्यो में प्रशासन का सहयोग दे रहा है जो अभियान के लिए विशेष उपलब्धि है।

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

इस अवसर गिर्वा प्रधान तख्तसिंह शक्तावत एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने भी मीडियाकर्मियों के प्रयासों की सराहना की एवं आभार जताया। इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रफीक मोहम्मद पठानराजस्थान पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष तुक्तक भाणावत ने अभियान के तहत मीडिया वर्ग की ओर से पूर्ण भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया।

उदयपुर के मीडियाकर्मियों ने किया चांदनी विलेज एनीकट पर श्रमदान

श्रमदान कार्यक्रम में काया सरपंच रमेश चन्द्र डामोर, पंचायत समिति सदस्य लालजी, गिर्वा के विकास अधिकारी अजय आर्य, जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता सी.एल.सालवी, अधिशाषी अभियंता अजित गिलुण्डिया, एन.पी.माथुर सहित पुलिस के जवानों एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal