जल्द शुरू हो सकती है उदयपुर मैसूर रेल सेवा
कल उदयपुर सिटी स्टेशन का दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने बातचीत के दौरान संकेत दिये की उदयपुर को जल्द ही कोई सौगात मिलने वाली है इससे कयास लगाए जा रहे है की उदयपुर से मैसूर तक रेल सेवा जल शुरू हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस आशय का प्रस्ताव रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है अतः यह आशा की जा सकती है की आगामी बजट में या इससे पूर्व ही उदयपुर से मैसूर तक ट्रैन पटरियों पर दौड़ लगाती नज़र आये।
कल उदयपुर सिटी स्टेशन का दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने बातचीत के दौरान संकेत दिये की उदयपुर को जल्द ही कोई सौगात मिलने वाली है इससे कयास लगाए जा रहे है की उदयपुर से मैसूर तक रेल सेवा जल शुरू हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस आशय का प्रस्ताव रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है अतः यह आशा की जा सकती है की आगामी बजट में या इससे पूर्व ही उदयपुर से मैसूर तक ट्रैन पटरियों पर दौड़ लगाती नज़र आये।
उल्लेखनीय है की उदयपुर से मैसूर तक ट्रैन की मांग शहरवासी लम्बे समय से कर रहे है। अगर यह मांग पूरी होती है तो उदयपुर के छात्र, पेशेवर नौकरी शुदा लोग और व्यवसाइयों जो की बेंगलुरु और पुणे जैसे महानगरों में पढाई, नौकरी और वयवसाय के सिलसिले में आते जाते रहते है, उन्हें काफी राहत मिलेगी। साथ ही रुट में पड़ने वाले बड़े बड़े शहरों जैसे रतलाम, बड़ौदा, सूरत, पुणे, बेंगलुरु के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध रहेगा
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने कहा की उदयपुर से मैसूर तक ट्रैन का प्रस्ताव अभी एडवांस स्टेज पर है, हमने इसे स्ट्रॉन्ग्ली रेकमंड कर मुख्यालय को भेजा है मुख्यालय से भी स्ट्रॉन्ग्ली रेकमंड कर इसे रेलवे बोर्ड को भेजा गया है बहुत जल्द ही उस पर सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal