geetanjali-udaipurtimes

ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

2 लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, 36 ATM कार्ड, 9 चेकबुक और 16 बैंक पासबुक जब्त 
 
 | 

उदयपुर 5 जनवरी 2026। ज़िले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, 36 एटीएम कार्ड, 9 चेकबुक और 16 बैंक पासबुक जब्त की हैं।

यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम राजेश यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी सुभाषनगर रविंद्र चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने 3 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर सोहनिया, लखावली क्षेत्र स्थित एक मकान पर दबिश दी।

पुलिस के अनुसार मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया गया, जो अलग-अलग लोगों से कमीशन पर बैंक खाते खरीदते थे। इन खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जा रहा था। आरोपी संगठित गिरोह बनाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 316(2), 112(2), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66, 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण संख्या 08/2026 में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल यादव (22) निवासी पटेल नगर विस्तार, थाना प्रतापनगर ज़िला भीलवाड़ा, विजयसिंह (20) निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर, थाना प्रतापनगर ज़िला भीलवाड़ा, मोहम्मद परवेज खान (25) निवासी लेबर कॉलोनी, थाना प्रतापनगर ज़िला भीलवाड़ा और मनीष राठौर (24) निवासी महावीर नगर, थर्ड टावर क्षेत्र शामिल हैं।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #CyberCrime #OnlineFraud #Udaipur #RajasthanPolice #CyberFraud #LawEnforcement #CyberSecurity #OnlineScam

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal