सिडोज गवर्निंग बोर्ड चुनाव में उदयपुर के पटेल सर्वाधिक मतों से जीते


सिडोज गवर्निंग बोर्ड चुनाव में उदयपुर के पटेल सर्वाधिक मतों से जीते 

उदयपुर से डॉ हितेश पटेल एवं जगदीश जाकेटिया हुए निर्वाचित 

 
patel
सिडोस में कुल 15 सदस्य चुने

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन की गवर्निंग बोर्ड के ऑनलाइन चुनाव बुधवार को जयपुर में संपन्न हुए जिसमें उदयपुर से डॉ हितेश पटेल एवं जगदीश जाकेटिया निर्वाचित हुए।बुधवार को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन गवर्निंग बोर्ड 21-23 के संपन्न हुए चुनाव में उदयपुर मार्बल समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हितेश पटेल सर्वाधिक मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।उदयपुर से उनके साथ जगदीश जाकेटिया भी चुने गए हैं।

सिडोस में कुल 15 सदस्य चुने जाते है। मतगणना के पश्चात उदयपुर जिले के सभी व्यापारी खुशी से झूम उठे एवं पटेल व जागेटिया को बधाई देते हुए सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। पटेल ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि राजस्थान में स्टोन इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हेतु भरपूर प्रयास किए जाएंगे।

सिडोज राजस्थान में पत्थर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एग्जीबिशन आयोजित करती है जिसमें पूरी दुनिया के व्यापारी भाग लेते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal