उदयपुर पुलिस–अंबुजा फाउंडेशन का युवाओं के लिए कौशल विकास एमओयू
18 से 35 वर्ष के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर अपराध रोकथाम की दिशा में पहल
उदयपुर ,6 जनवरी 2026 - पुलिस ने युवाओं के कौशल विकास और अपराध रोकथाम के उद्देश्य से अंबुजा फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 6 जनवरी 2026 को किया गया। इस पहल का उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है, ताकि बेरोजगारी और अपराध के बीच के संबंध को तोड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा न मिले तो उनके अपराध की ओर मुड़ने की आशंका बढ़ जाती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए यह एमओयू “असुरक्षा” और “अवसर” के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करेगा, जिससे संभावित अपराधियों को उत्पादक नागरिक बनाया जा सके।
इस कार्यक्रम के तहत युवा सामुदायिक संपर्क समूह यानी यूथ सीएलजी की सक्रिय भूमिका रहेगी। ये समूह अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से जोड़ेंगे। अंबुजा फाउंडेशन के सेडी केंद्रों के माध्यम से तकनीकी कौशल, सेवा क्षेत्र, डिजिटल कौशल, सौंदर्य और कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उदयपुर रेंज के आईजी ने कहा कि नौकरी केवल आय का साधन नहीं बल्कि सामाजिक स्थिरता की नींव है। युवाओं को कुशल बनाकर न केवल वर्तमान अपराधों को रोका जा सकता है, बल्कि भविष्य के सुरक्षित उदयपुर का निर्माण भी संभव है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
