geetanjali-udaipurtimes

प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय रोवर्स जम्बूरी छतीसगढ में भाग लेंगे उदयपुर के रोवर्स

उदयपुर ज़िले का रोवर दल छतीसगढ के लिए रवाना
 | 

उदयपुर 6 जनवरी 2026। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 से 13 जनवरी 2026 तक दूधली, ज़िला बालोद, छतीसगढ में किया जा रहा है।  इस राष्ट्रीय स्तर की जम्बूरी में भाग लेने के उदयपुर ज़िले से 16 रोवर्स और 2 रोवर लीडर सहित 18 सदस्यीय दल छतीसगढ के लिए रवाना हुआ।

उदयपुर ज़िले के इस दल में माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के 9 रोवर्स रोवर लीडर डॉ. नारायण सिंह राव के नेतृत्व में तथा 53वॉं रोवर उदय ओपन रोवर क्रू, हैड क्वाटर रोवर ओपन क्रू के सीनियर रोवर मेट विशाल गुप्ता के नेतृत्व में शामिल हैं। ज़िले के 18 सदस्यीय दल में शुभम मेनारिया, प्रफुल्ल चौबीसा, मुकेश मेनारिया, प्रिंस जाट, पुनित मेनारिया, भावेश उदावत, प्रवीण हिरावत, रितिक मेनारिया, युवराज मेनारिया, दिव्यांश, ब्रिजवानी, मंगल सिंह यादव, विरेन्द्र सिंह चुण्डावत, निखिल साहू, आर्य कुमार, शुभम नामा, कुलदीप वैष्णव, डॉ नारायण सिंह राव व विशाल गुप्ता शामिल हैं।

ज़िला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश से लगभग 1000 रोवर-रेंजर का दल भाग लेगा। संपूर्ण भारत तथा पडोसी देशों से लगभग 18 हजार रोवर-रेंजर विभिन्न राजकीय एवं निजि महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा स्कूलों से शिरकत करेंगे। जम्बूरी दल को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मलय पानेरी, सी.ओ स्काउट, उदयपुर मनमोहन स्वर्णकार सहा.राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, दीपक शर्मा सहित स्थानीय संघ उदयपुर के सचिव, उदयपुर ओपन रोवर क्रू रोवर लीडर, अभिभावक सहित स्थानीय स्काउटर्स एवं रोवर्स ने हरी झण्डी दिखाकर गुड धनिया खिलाते हुऐ शुभकामनाओं सहित प्रस्थान करवाया।

पाण्डे ने बताया कि इस जम्बूरी में प्रस्थान से पहले ज़िला स्तरीय 3 दिवसीय जम्बूरी तैयारी शिविर मण्डल शिविर केन्द्र उदयनिवास, उदयपुर पर आयोजित हुआ। इसमें जम्बूरी में आयोजित होनं वाली प्रतियोगिताओं यथा कैंप क्राफट, रंगोली, मार्चपास्ट, कैंप फायर, स्किलोरामा, प्रदर्शनी, बैक वुड्समैन कुकिंग, बिना बर्तन के खाना बनाना, फूड प्लाजा कलरपार्टी, लोकगीत, लोक नृत्य, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, टा्रईबल कार्निवल, साईंस प्रोजेक्ट आदि का प्रशिक्षण देकर अभ्यास करवाया। 

पाण्डे ने बताया कि प्रदेश संगठन के स्टेटचीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश का दल छतीसगढ में भाग लेगा। इसमें उदयपुर मण्डल के जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे को डिवीजनल कंटीजेंट लीडर का दायित्व निर्वहन करेंगे।

#UdaipurRovers #NationalJamboree2026 #ChhattisgarhEvent #BharatScoutsAndGuides #RoversIndia #RajasthanScouts #YouthLeadership #ScoutActivities #UdaipurNews #RajasthanYouth #DudhliJamboree #IndiaScouts #StudentLeadership #RoversAndRangers

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal