'उदयपुर शक्ति संडे' जून 22, 2014 फतहसागर पर विश्व संगीत दिवस को समर्पित
फतहसागर पर उदयपुर कलेक्टर, एनएलसीपी, नगर विकास प्रन्यास, एवं उदयपुर शक्ति सण्डे कमेटी द्वारा आयोजित उदयपुर शक्ति संडे में कला, संगीत एवं प्रजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता के संदेश देने एवं जनता के विचार जानने का प्रयास किया जाएगा। इस बार शक्ति संडे मुख्य रूप से विश्व संगीत दिवस को समर्पित रहेगा।
फतहसागर पर उदयपुर कलेक्टर, एनएलसीपी, नगर विकास प्रन्यास, एवं उदयपुर शक्ति सण्डे कमेटी द्वारा आयोजित उदयपुर शक्ति संडे में कला, संगीत एवं प्रजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता के संदेश देने एवं जनता के विचार जानने का प्रयास किया जाएगा। इस बार शक्ति संडे मुख्य रूप से विश्व संगीत दिवस को समर्पित रहेगा।
होने वाले तमाम कार्यक्रमों में शक्ति संडे से अपनी पहचान बनाने वाले नए कलाकारों द्वारा गीतो एवं संगीत वाद्य यत्रों की प्रस्तुतीया दी जाएगी। विश्व सगीत दिवस पर शहर के लोगों के लिये विश्व के दूसरे देशो के प्रचलित वाद्य यंत्रो, रागों तथा गीतो के साथ साथ मेवाड के लोक गितों एवं संगीत का अनुठा संगम यहा देखनें को मिलेगा।
इस बार के मुख्य आकर्षण में मेवाड के आदिवासीयों का पारंपरिक विश्व प्रसिद्व धरोहर गवरी नृत्य नाटिका पर बनी टेली फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के एक फिल्म निर्माता हरीश आग्नेय के द्वारा रचित इस फिल्म के माध्यम से गवरी में प्रयुक्त लोक संगीत एवं वाद्य यंत्रो से लोगो को रूबरू कराया जाएगा तथा इस विलुप्त होती संास्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूकता फेलाई जाएगी।
साथ ही उदयपुर गोट टेलेन्ट तथा एनजीओ शक्ति चेलेन्ज प्रोग्राम में रोचक प्रस्तुतिया रहेगी। पास के क्षैत्रों में काम कर रही विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओ को अपने कार्य जनता के सामने रखने का अवसर मिलेगा।
शक्ति संडे के मंच संचालक अशोक जैन ‘‘मंथन‘‘ के अनुसार शक्ति संडे के संदेशो से शहर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ रही है तथा लोग झिलों एवं आसपास के क्षैत्रों को साफ रखने के प्रति जागरूक दिखाई दे रहे है किन्तु फिर भी इस लक्ष्य को पुर्ण प्राप्त करने हेतु अपिल की गई की पढ़े लिखे दिखाई देने वाले लोग, अच्छे मोबाईल लिये, जिंस पेंट पहने महिला पुरूष भी जागरूकता के साथ साथ सक्रिय सहयोग दे कर शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने में योगदान करें।
हर बार की तरह उदयपुर गोट टेलेन्ट में आकर अपनी प्रस्तुती देने तथा एनजीओ चेलेन्ज में भाग लेने के लिये मोबाईल नम्बर 9887069973 पर सम्पर्क करें अथवा www.facebook.com/shaktisundays फेसबुक पेज पर जुडें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal