geetanjali-udaipurtimes

जाने क्या रहने वाली है शिल्पग्राम उत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था

यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी
 | 

उदयपुर 20 दिसंबर 2025। शहर में 21 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव–2025 के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल होंगे, ऐसे में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

शिल्पग्राम मेले में जाने वाले तिपहिया ऑटो, चार पहिया, मिनी बस और सिटी बस आदि वाहनों का प्रवेश फतहसागर चौकी से देवाली चौराहा, निम्बाहेड़ा माता, रानी रोड कट, बड़गांव रोड कट होते हुए जलसा रिसॉर्ट की ओर से रहेगा। इन वाहनों की पार्किंग बड़ी रोड कट से जलसा रिसॉर्ट के सामने बाईं ओर झील दर्शन रिसॉर्ट की जमीन पर तथा आगे हरी प्रताप रेस्टोरेंट के सामने लोगर घाटी के खाली खेत में की जाएगी। यहां से शिल्पग्राम दर्पण द्वार के पास से होते हुए वाहन ऑडिटोरियम के पास विकसित पार्किंग स्थल में खड़े किए जाएंगे।

पार्किंग से निकलने वाले वाहन शिल्पग्राम के मेन गेट के पास होकर गोल्डन फार्म हाउस, रानी रोड, राजीव गांधी पार्क होते हुए महाकालेश्वर तिराहे की ओर जाएंगे। दो पहिया वाहनों का प्रवेश केवल रानी रोड होते हुए जैन फार्म हाउस से शिल्पग्राम मेले में शोर्यगढ़ होटल के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल तक रहेगा।

महाकालेश्वर तिराहे से रानी रोड की ओर तिपहिया, चार पहिया, मिनी बस और सिटी बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शिल्पग्राम मेन गेट से शिल्पी रेस्टोरेंट के बीच किसी भी प्रकार के वाहन का ठहराव और पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान यातायात एकतरफा रहेगा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। दो पहिया वाहन केवल शोर्यगढ़ होटल के सामने पार्क किए जाएंगे और मुख्य सड़क के किनारे किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी। वीआईपी और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के विभागीय कार्यों के लिए वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थलों पर ही की जाएगी। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शिल्पग्राम उत्सव के दौरान निर्धारित यातायात और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि सभी दर्शकों को सुविधा मिल सके और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #ShilpgramFestival2025 #TrafficUpdate

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal