उदयपुर 29 अक्टूबर 2024 । सुख, समृद्धि, शांति और प्रकाश के पर्व दीपावली को लेकर झीलों की नगरी में अपार उत्साह देखा जा रहा है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की पहल पर शहर के सभी मुख्य मार्ग और चौराहें दूधिया रोशनी से जगमग हो रहे हैं।
जिला प्रशासन के नवाचार के तहत गत वर्ष से प्रारंभ हुई दीपावली स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता में इस बार एक और अभिनव पहल शामिल करते हुए श्रेष्ठ सजावट के चयन में आमजन की भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए गुगल फॉर्म का लिंक जारी किया गया है। इसमें आमजन शहर के विभिन्न चौराहों पर की गई सजावट में से श्रेष्ठ 3 का ऑनलाइन चयन कर सकेंगे। निर्णायक मंडल की ओर से चार आधारों पर दिए जाने वाले निर्णय में पब्लिक ओपिनियन के भी 20 अंक जोड़े गए हैं।
कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि दीपोत्सव आपसी प्रेम, भाईचारे को बढ़ाने तथा लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाने का पर्व है। पर्व को लेकर शहरवासियों और पर्यटकों में उत्साह और आकर्षण बना रहे इसके लिए नवाचार किए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों पर विद्युत सजावट की गई है। साथ ही प्रमुख चौराहों पर टेन्ट व्यवसायियों के माध्यम से आकर्षक स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं।
केटेगरी ए के लिए आमजन कर सकेंगे चयन
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि दीपावली स्वागत द्वार प्रतियोगिता - 2024 के तहत दो कैटेगरी रखी गई है। केटेगरी ए में 12 स्थल शामिल किए गए हैं। इनमें दिल्ली गेट पर एलआईसी के पास, पुलिस कंट्रोल रूम दिल्ली गेट, आरके सर्कल, ज्योति स्टेर दिल्ली गेट, शास्त्री सर्कल अशोक नगर, युनिवर्सिटी रोड़, पारस चौराहा, फतहपुरा, सेक्टर 3-4 मैन रोड़, सूरजपोल, कोर्ट चौराहा तथा चेतक सर्कल हाथीपोल रेड पर टेन्ट व्यवसायियों की ओर से स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। इसी के अलावा केटेगरी बी में 9 स्थलों यथा मेवाड़ सर्कल 100 फीट रोड़, चिकलवास, मल्लाह तलाई, सायफन चौराहा, सीए सर्कल सेक्टर 14, सेक्टर 5 सेटेलाइट रोड, गवरी चौराहा सेक्टर 11, महाकाल चौराहा तथा 100 फीट रोड युनिवर्सिटी पर सजावट की जा रही है।
कलेक्टर पोसवाल ने बताया कि गुगल लिंक के माध्यम से आमजन 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक केटेगरी ए में शामिल 12 स्थलों के लिए संबंधित टेन्ट व्यवसासियों को ऑनलाइन वोटिंग कर सकेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #happydiwalilakecity, #dmudaipur, #marvelousmewar पर मय फोटोग्राफ पोस्ट कर सकते हैं।
निर्णायक मंडल गठित
दीपावली स्वागत द्वार प्रतियोगिता के लिए जिला कलक्टर ने भू प्रबंधक अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा तथा सीडीईओ महेंद्रसिंह बड़ाला के नेतृत्व में 4 निर्णायक मंडल गठित किए हैं। उक्त निर्णायक मंडल टेन्ट के आकार, सजावट की थीम, नव प्रवर्तन तथा आमजन की प्रतिक्रिया चार आधारों पर निर्णय करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal