geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर की तेजस्विता, रागवी और रुत्वी नेशनल शूटिंग के लिए क्वालीफाई

68th राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (NSCC) 2025-Rifle 
 | 

उदयपुर 2 जनवरी 2025। उदयपुर की तेजस्विता चौरा, रागवी पोरवाल, रुत्वी पटवा ने भोपाल में आयोजित होने वाली 68th राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 68th National Shooting Championship Competition (NSCC) 2025-Rifle में क्वालीफाई कर लिया है। 

उक्त तीनो खिलाडी वर्तमान में मनवा खेड़ा स्थित द लीजेंड शूटिंग रेंज के कोच चेतन कुमार साल्वी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। कोच ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया।  

वहीँ अकादमी के निदेशक एवं शूटर गजेंद्र सिंह राणावत ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित किया तथा निरंतर बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।

#UdaipurNews #UdaipurSports #RajasthanSports #ShootingChampionship #NSCC2025 #IndianShooting #RifleShooting #UdaipurShooters #SportsNewsIndia #UdaipurUpdates