राष्ट्रीय स्कूली जुडो में उदयपुर की छात्रा ने स्वर्ण पदक जीता
पिछले दिनों दिनांक 8 से 12 जनवरी तक नालगोंडा (तेलंगाना) में आयोजित 62 वी राष्ट्रीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में उदयपुर की छात्रा अंशु कुमारी के स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
The post
पिछले दिनों दिनांक 8 से 12 जनवरी तक नालगोंडा (तेलंगाना) में आयोजित 62 वी राष्ट्रीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में उदयपुर की छात्रा अंशु कुमारी के स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंशु कुमारी एवं उसके पिता ठाकुर जी एवं राजस्थान जुडो टीम के प्रशिक्षक उदयपुर के जुडो कोच सुशील सेन का उदयपुर आने पर स्थानीय उस्ताद श्री कर्णसिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला चांदपोल उदयपुर में जिला जुडो संघ, उदयपुर के सभी शारीरिक शिक्षकों एवं खेल प्रेमियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
राजस्थान जुडो टीम के प्रशिक्षक सुशील सेन ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में उदयपुर की अंशु कुमारी का स्वर्ण पदक उदयपुर के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है साथ ही राजस्थान जुडो छात्रा टीम से बाड़मेर की प्रियंका चौधरी ने 40 किलोग्राम में एवं गंगानगर की मेहनाज कोर ने + 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया।
इसके अलावा छात्र वर्ग में गंगानगर के लविश ने प्लस 50 किलोग्राम में रजत पदक एवं कोटा के धर्मा भाट ने 25 किलोग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया, टीम मैनेजर भरतपुर से श्रीमती निर्मला एवं सुषमा शर्मा थी, दल प्रबंधक भरतपुर के नरेंद्र कुंजल एवं गंगानगर से देशराज थे।राजस्थान राज्य के जुडो संघ सचिव भूपेंद्र ग्रेवाल राजस्थान जुडो संघ के अध्यक्ष व भारतीय जूडो संघ के महासचिव मनमोहन जायस्वाल, उदयपुर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप सिंह चौहान, उदयपुर जुडो कोच डॉक्टर हिमांशु राजोरा, शारीरिक शिक्षक किशन सोनी ने राजस्थान एवं उदयपुर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
सम्मान समारोह में उदयपुर के शारीरिक शिक्षक दीपक भाणावत, सतीश चौधरी,गजेंद्र पुरी गोस्वामी, महेंद्र सेन, विक्रम बाघेला, महेश नागदा, सीमा नकवाल, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी विजय पालीवाल अनु जादू, गौरव नागदा, कुलदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जिला जुडो संघ अध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह चौहान ने दी.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal