इंटरनेशनल ओलिंपियाड में चमके उदयपुर के छात्र
विश्व की सबसे बड़ी ओलिंपियाड प्रतियोगिता में उदयपुर के 6 छात्रों को स्टेट वन रैंक मिली हैं। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेताओं को राजधानी दिल्ली में लोधी रोड स्थित चिन्मय ऑडिटोरियम में एक समारोह में सम्मानित किया गया।
विश्व की सबसे बड़ी ओलिंपियाड प्रतियोगिता में उदयपुर के 6 छात्रों को स्टेट वन रैंक मिली हैं। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेताओं को राजधानी दिल्ली में लोधी रोड स्थित चिन्मय ऑडिटोरियम में एक समारोह में सम्मानित किया गया। ब्रिटिश कांउसिल और बीबीसी नॉलेज की सहभागीदारी से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश विदेश के लाखों प्रतिभावान छात्रों नें हिस्सा लिया था।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा परिणीति के इंटरनेशनल रैंक एक के साथ उदयपुर के छह छात्रों ने स्टेट रैंक एक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। विटी इंटरनेशनल स्कूल के क्लास एक के छात्र सिद्धांत इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में, दो छात्रों ने इंटरनेशनल मथेमटिक ओलिंपियाड में, रॉकवुड स्कूल के प्रत्यञ्च जैन क्लास तीन और वेदांत कोठारी सत एंथनी स्कूल, ईशान क्लास छह और हिमांशु क्लास बारह दिल्ली पब्लिक ने नेशनल साइबर ओलिंपियाड में रैंक एक हासिल किया। इनके इलावा सत जॉर्जिस स्कूल के कल्पित ने नेशनल साइंस ओलिंपियाड में स्टेट रैंक एक हासिल किया।
सांइस ओलिंपियाड प्रतियोगिता फरवरी में शुरु हुई जिसके कई चरण होते हैं और परिणाम मार्च में घोषित किये गए। ओलंपियाड में भारत के 28 राज्यों के 1360 शहरों से 27000 स्कूलों के 34 लाख छात्र शामिल हुए थे। अन्यदेशो में सिंगापूर, दुबई, यूएई, मलेशिया, जापान के स्टूडेंट्स ने भी परीक्षा दी थी। इस अवाड्र्स समारोह में 141 इंटरनेशनल रैंक प्राप्त छात्रों को अवाड्र्स से नवाज़ा गया जिसमें भारत के हर कोने के छात्र मौजूद थे ।
समारोह में अतिथि के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक मिसरा, प्रो. वाई एस राजन, गणमान्य प्रो. इसरो और अध्यक्ष एनआईटी मणिपुर, रिचर्ड एवर्ट निदेशक एजुकेशन कार्यक्रम, ब्रिटिश काउंसिल इंडिया मौजूद थे। स्वामी निखिलानंदा सरस्वती आचार्य चिन्मय मिशन ने विजेता छात्रों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर महाबीर सिंह ने कहा कि एसओएफ ने कुछ नए कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इनमें गल्र्स चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की 150 प्रतिभाशाली बच्चियों के लिए 10 हजार रुपए की वार्षिक स्कॉलरशिप, अंग्रेजी भाषा में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को पांच हजार रुपए नकद की स्कॉलरशिप प्रदान करना, छात्रों को कंप्यूटिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सिंगापुर भेजना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal