इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने परचम लहराया
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा दिल्ली में इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर के छात्रों ने अपना परचम लहराया है।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा दिल्ली में इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर के छात्रों ने अपना परचम लहराया है।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आर सी लाहोटी थे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर इसरो और अध्यक्ष एनआईटी मणिपुर प्रो. वाई एस राजन, ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के कार्यक्रम निदेशक चार्ली वाकर और चिन्यम मिशन के आचार्य स्वामी निखिलानंद सरस्वती भी मौजूद थे।
एसओएफ के संस्थापक एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि सैंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा अर्शिता जैन नेशनल साइंस ओलिंपियाड में स्टेट लेवल पर टोपर रही। रॉकवुडस हाई स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रत्यंच जैन ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में स्टेट लेवल पर टॉप किया।
सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र अक्षत मित्तल ने इन्टरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में स्टेट लेवल पर टॉप किया है। ओलंपियाड में भारत के 28 राज्यों के 1150 शहरों से 25000 स्कूलों के करीब 30 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
अन्य देशो में सिंगापुर, दुबई, यूऐइ, मलेशिया, जापान के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी। इस अवार्ड्स कार्यक्रम में 140 इंटरनेशनल रैंक होल्डर छात्रों को अवार्ड्स से नवाजा गया। अवार्ड्स फंक्शन में इंटरनेशनल रैंक होल्डर 24 छात्रों को 50-50 हजार रूपये का नगद, 24 छात्रों को 25-25 हजार रूपये का नगद तथा 24 छात्रों को दस-दस हजार की राशि प्रदान की गई। इसके इलावा 71 छात्रों को आई-पेड दिए गये।
महाबीर सिंह ने बताया कि अवार्ड्स फंक्शन में क्लास 1 से 12 तक के तीन स्थान तक के इंटरनेशनल होल्डर के साथ ही 1050 शहरों और 14 देशों से शीर्ष स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले 24000 छात्रों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा करीब 3,50,000 छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों में शीर्षपद हासिल करने के लिए ‘उत्कृष्टता का पदक’ प्रदान किया गया।
साथ ही भागीदारी के प्रमाण पत्र और प्रत्येक छात्र और स्कूल के लिए एक प्रदर्शन रिपोर्ट भी प्रदान की गई। एसओएफ पुरस्कार, छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 8 करोड़ रुपए खर्च किये है।
उल्लेखनीय है कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन चार भागों में एग्जाम कंडक्ट करता है यथा-नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal