geetanjali-udaipurtimes

स्वरूप सागर के गेट खोले

उदयपुर में चार दिन से लगातार बारिश से ठंड भी बढ़ी 

 | 

उदयपुर 31 अक्टूबर 2025। ज़िले के 27 अक्टूबर से शुरू हुई बारिश के सिलसिले के बाद जहाँ 28 अक्टूबर को फतहसागर झील के 3 गेट 2-2 इंच खोले गए थे वहीँ 27 अक्टूबर को उदयसागर के गेट को 3-3 फिट तक खोल दिए गए थे। आज हालाँकि वर्षा का दौर थम गया है लेकिन पिछोला झील पर स्वरूप सागर बांध के गेट खोले गए।   

आपको बता दे की उदयपुर ज़िले में 27 अक्टूबर को शुरू हुई शहर और ग्रामीण हिस्सों में कल से वर्षा का दौर रिमझिम जारी है। रिमझिम बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है।  उदयपुर में गुरुवार शाम तक बीते 24 घंटे में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जबकि डबोक में क़रीब 7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।  

मौसम विभाग के अनुसार आगामी मंगलवार यानि 3 नवंबर से राजस्थान में फिर से बारिश होने की संभावना जताई है।