तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स महोत्सव 9 जनवरी से
उदयपुर 7 जनवरी 2026। रोचक, रोमांचक, अनकहीं और अनसुनी कहानियों को सुनने का अवसर देने वाला उदयपुर टेल्स महोत्सव अपने सातवें संस्करण के साथ 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। मां माय एंकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय यह महोत्सव शिल्पग्राम रोड स्थित पार्क एक्जोटिका रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
फाउंडेशन की संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि इस महोत्सव में देश-विदेश के ख्यातनाम स्टोरी टेलर और बॉलीवुड कलाकार श्रोताओं को विविध विषयों पर आधारित कहानियां सुनाएंगे। 9 जनवरी को सुबह 10 बजे बच्चों के लिए उदयपुर के ही स्टोरी टेलर विलास जानवे और किरण जानवे ‘छोरा मेवाड़ी सबसे अगाड़ी’ नामक हास्य कहानी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद गौरी नीलकांतन की काल्पनिक कहानी ‘जादुई बीमारी’ और राजेश शिंदे की संगीतमय लोककथा ‘संकोची असुर और उल्लाल की शेरनी’ प्रस्तुत की जाएगी।
पहले दिन शाम साढ़े पांच बजे से मयूर कलबाग की रहस्यमय कहानी ‘अघोरी’, अफ्रीकी लोकगीत ‘आकाश के नीचे’, बॉलीवुड कलाकार दिव्य निधि शर्मा की समकालीन कहानी ‘जीवन’, राजित कपूर द्वारा ‘कचरे की हिफाजत’ और ‘मजनू’ नामक व्यंग्यात्मक नाटक की प्रस्तुति होगी। वहीं संजुक्ता सिन्हा डांस कंपनी शास्त्रीय फ्यूजन नृत्य ‘बदलती रेत’ प्रस्तुत करेगी।
उदयपुर टेल्स महोत्सव के को-फाउंडर सलील भंडारी ने बताया कि दूसरे दिन की शुरुआत बच्चों के लिए शोना मल्होत्रा की हास्य कहानी ‘कहानियों का पिटारा’ से होगी। इसके बाद मैया गनात्रा लोक साहित्य, कहानीकार राजेश शिंदे की ‘गोपी गाइन, उपेन्द्र बाघा बाइन’ और किशोर रे चौधरी की बंगाली लोककथाओं की प्रस्तुति होगी।
तीनों दिन दोपहर 3 से 5 बजे तक ‘जमघट’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गृहिणियों, कॉलेज विद्यार्थियों और आम श्रोताओं के लिए कहानी सुनाने की प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन स्कूल स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के तहत कहानीकारों का सम्मान भी किया जाएगा।
सुष्मिता सिंघा ने बताया कि थिएटर निर्देशक और कहानीकार दानिश हुसैन ‘तिलिस्म-ए-होशरुबा’, कर्नल आरके शर्मा ‘वीरता’ विषय पर कहानी ‘वीर’, बॉलीवुड कलाकार आरिफ जकारिया रोमांटिक कहानी ‘रिक्शा’ प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही अभिनेता व गायक मेयांग चांग स्वतंत्र संगीत की प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन की शुरुआत गीतिका लिडर द्वारा आत्मकथा के रूप में ‘एक सैनिक की पत्नी का जीवन’ कहानी से होगी। इसके बाद ज्योति पांडे शास्त्रीय महाकाव्य ‘उर्मिला’ और मिक्का चेसरोन इजरायली पौराणिक कथा ‘योना और व्हेल’ प्रस्तुत करेंगे। दोपहर में जेल यूनिवर्सिटी बैंड की प्रस्तुति होगी।
शाम साढ़े पांच बजे से ‘जीवन का हिस्सा’ सत्र में दिव्या दत्ता आत्मकथात्मक कहानी, विजय कुमार हास्य व्यंग्य कहानी ‘बिहार में चुनाव’ प्रस्तुत करेंगे। भारतीय संगीतकार और बाघ संरक्षणवादी अभिषेक रे बाघों के अवैध शिकार पर आधारित कहानी सुनाएंगे। रात्रि में आंचल श्रीवास्तव सूफी कव्वाली की प्रस्तुति देंगी। रीडमियो उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का डिजिटल पार्टनर रहेगा।
#UdaipurTales #StorytellingFestival #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #UdaipurEvent
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
