उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के वार्षिक चुनाव सम्पन्न
उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आमसभा में सोसायटी के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें वरिष्ठ सीए डाॅ. निर्मल कुणावत अध्यक्ष अयक्ष एवं सीए ओ.पी.जैन सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आमसभा में सोसायटी के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें वरिष्ठ सीए डाॅ. निर्मल कुणावत अध्यक्ष अयक्ष एवं सीए ओ.पी.जैन सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सोसायटी के निर्वतमान चेयरमेन सीए रमेश मेहता ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के रूप में सुनील बड़ाला, अरविन्द बापना, दिनेश देवपुरा, के.एल.व्यास, जे.पी.जैन, पियूष चेारड़िया तथा आर.सी.मेहता को मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में निर्मल सिंघवी एवं सचिव के रूप में किशोर पाहुजा का निर्वाचित हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal