geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर सिटी स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों के समय के बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी (टाइम टेबल) 1 जनवरी 2026 से होगी लागू 
 
 | 

उदयपुर 31 दिसंबर 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे पर हो रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण आदि आधारभूत संरचना के कार्यों के कारण रेल संचालन की गति में वृद्धि और समय में बचत हुई है। इसके फलस्वरूप  ट्रेनों के संचालन की समय सारणी में बदलाव हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों के संचालन की नई समय सारणी 1 जनवरी 2026 लागू की जा रही है। नई समय सारणी में नए ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के विस्तार, फेरों में वृद्धि, ट्रेन संख्या में बदलाव, नए ठहराव तथा विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्ताव समय में हुए परिवर्तन आदि को सम्मिलित किया गया है। नई समय सारणी की प्रमुख विशेषता 61 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जनवरी 2026 से दिए जा रहे नए ठहराव हैं।

उदयपुर से आने जाने वाली इन ट्रेनों की समय सारिणी में हुआ है बदलाव 

  1. गाड़ी संख्या 19822 कोटा असारवा एक्सप्रेस कोटा से उदयपुर सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार 23:50 उदयपुर आती थी अब यह बुधवार और शनिवार को रात 12:20 (00:20) आगमन कर रात 12:30 (00:30) बजे असारवा के लिए प्रस्थान करेंगी। 
  2. गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता उदयपुर अनन्या साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 00:25 की बजाय 00:48 बजे आगमन करेंगी। 
  3. गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर कोलकाता अनन्या साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार 00:45 की बजाय 00:50 बजे रवाना होगी।  
  4. गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 00:25 की बजाय 00:48 बजे आगमन करेंगी। 
  5. गाड़ी संख्या 19668 मैसूरु उदयपुर हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को अल सुबह 3:00 बजे की बजाय 3:10 बजे आगमन करेगी। 
  6. गाड़ी संख्या 12981 जयपुर असारवा सुपरफास्ट (डेली) जयपुर से उदयपुर में अल सुबह 3:35 पर आकर 3:45 बजे रवाना होती थी अब यह 3:45 बजे आगमन कर 3:55 बजे असरवा के लिए रवाना होगी। 
  7. गाड़ी संख्या 19315 इंदौर असरवा (डेली) इंदौर से उदयपुर 4:30 बजे आगमन कर 5:00 बजे की बजाय 4:40 पर ही असरवा के लिए रवाना हो जाएगी। 
  8. गाड़ी संख्या 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होकर सुबह 7:25 की बजाय 7:30 पर उदयपुर पहुंचेगी। 
  9. गाड़ी संख्या 59610 चित्तौड़गढ़ उदयपुर पैसेंजर ट्रेन (डेली) सुबह 9:05 की बजाय 9:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
  10. गाड़ी संख्या 59606 बड़ी सादड़ी उदयपुर पैसेंजर ट्रेन (डेली) सुबह 9:20 की बजाय 9:05 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
  11. गाड़ी संख्या 12992 जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डेली( रात को 21:50 की बजाय 21:48 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
  12. गाड़ी संख्या 20980 जयपुर उदयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 22:08 की बजाय 22:15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
  13. गाड़ी संख्या 19327 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस (डेली) रात को 23:30 की बजाय 23:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
  14. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रतीक शनिवार रात 00:45 की बजाय 00:50 बजे रवाना होगी। 
  15. गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक रविवार 00:45 की बजाय 00:50 बजे रवाना होगी। 
  16. गाड़ी संख्या 59609 उदयपुर-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रेन 19:10 की बजाय 19:00 बजे ही रवाना हो जाएगी। 
  17. गाड़ी संख्या 19316 असरवा-इंदौर एक्सप्रेस असरवा से उदयपुर 20:05 की बजाय 20:20 को उदयपुर पहुंचेगी एवं उदयपुर से इंदौर के लिए 20:30 बजे ही रवाना हो जाएगी। 
  18. गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर मैसूरु हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार 20:55 की बजाय 20:50 बजे रवाना होगी। 
  19. गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उदयपुर से 20:55 की बजाय 20:50 बजे रवाना होगी। 
  20. गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस (डेली) उदयपुर से 22:10 की बजाय 21:50 बजे ही रवाना हो जाएगी। 

उदयपुर से आने जाने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाये ठहराव 

  1. गाड़ी संख्या 19665/19666 उदयपुर खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस का बिजयनगर स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया गया है। 
  2. गाड़ी संख्या 19667/19668 उदयपुर-मैसूरु-उदयपुर राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस का मावली जंक्शन पर ठहराव बढ़ाया गया है। 
  3. गाड़ी संख्या 9721/9722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन का कनकपुरा स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया गया है।

नई समय सारणी में 12 जोड़ी नई ट्रेनें, 04 जोड़ी ट्रेनों के विस्तार, 02 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव, 02 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार, 12 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव, 164 ट्रेनों के नए ठहराव जिनमें से 61 ट्रेनों के नए ठहराव 1 जनवरी 2026 से किए जा रहे हैं, को सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में परिवर्तन, 89 ट्रेनों की गति में हुई वृद्धि जिसके कारण इन ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में हुए परिवर्तन को शामिल किया गया है।  साथ ही 66 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में 30 मिनट या अधिक समय में हुए परिवर्तन को सम्मिलित किया गया है।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #IndianRailways #UdaipurCityStation #NorthWesternRailway #TrainTiming #TrainUpdate #RailwayTimetable #TrainSchedule #RailwayUpdate2026 #TravelUpdate #VandeBharat #HumsafarExpress #MewarExpress #IntercityExpress #AnanyaExpress #VeerbhumiExpress