अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन


अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

दी उदयपुर अरबन को-ओपेरेटिव बैंक ने आज सुबह 10:30 बजे अरवाना माल में अपने एटीएम का उद्घाटन दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी के हाथो सम्पन्न किया।

 
अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक ने आज सुबह 10:30 बजे अरवाना माल में अपने एटीएम का उद्घाटन दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी के हाथो सम्पन्न किया।

अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

उल्लेखनीय है की दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक का पहले एटीएम का उद्घाटन 14 जनवरी बोहरवाड़ी में किया था। उसी कड़ी में आज बैंक ने अपने दूसरे एटीएम का उद्घाटन आज अरवाना माल में ग्राउंड फ्लोर पर किया। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि 70 के दशक में सुधारवादी बोहरों द्वारा घर घर जाकर आम लोगों को सदस्य बनाया जाकर इस बैंक को प्रारम्भ किया गया और आज राजस्थान में यह बैंक शिड्यूल बैंक की श्रेणी में प्रदेश का अग्रणी सहकारी बैंक बन चुका है।

अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

उदघाटन समारोह में बैंक के अध्यक्ष आशिक़ हुसैन नवानिया ने अतिथियों स्वागत करते हुए बताया कि अरबन बैंक की उदयपुर एवं राजसमंद ज़िले में कुल 13 शाखाएं सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बैंक के ग्राहकों ,एवं शेयर धारकों को यह भी अवगत कराया कि बैंक शीघ्र ही अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी देने वाला है जिसका कार्य अंतिम चरण में है।

अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष आशिक हुसैन नवनिया, प्रबंधन मंडल के निदेशक अख्तर हुसैन बोहरा, मंसूर अली रंगवाला समेत सभी निदेशक के अलावा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिराज अहमद कत्था वाला, बैंक की समस्त शाखाओ के प्रबंधक, अधिकारी एवं दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथ, सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी, बोहरा यूथ के महासचिव गजनफर अली ओकासा, बोहरा युथ की अध्यक्षा एवं क्षेत्रीय नगर निगम की पार्षद रेहाना जर्मन वाला, फखरुद्दीन रंगवाला,मुल्ला पीर अली साहब तथा अरवाना माल के शब्बीर हुसैन पालीवाल तथा बड़ी संख्या में बैंक के शेयर धारक एवं ग्राहक उपस्थित थे।

अरवाना माल में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम का उद्घाटन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags