
उदयपुर के दशहरा दीपावली मेले में आज रात होने वाले के कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने आए भारत के ख्याति प्राप्त युवा कवि कुमार विश्वास ने होटल वैली व्यू में शाम 4 बजे पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस वार्ता में विश्वास ने अपनी कविताओं से लेकर राजनीति तक सभी मुद्दों पर बात की। भारत के युवाओं को अपनी कविताओं से जागरूक करने वाले कुमार विश्वास ने बताया कि बचपन से कविताओं में विशिष्ट रूचि ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है, कुमार ने कहा कि – मेरी कविताओ में युवाओं के लिए हास्य रस से लेकर श्रंगार रस तक शामिल होते हैं। आज के कवि सम्मेलन में कुमार की विशेष प्रस्तुती युवाओ को तिरंगे का महत्व बताने पर होंगी, साथ ही बताया गया कि आज के पूरे कवि सम्मेलन का संचालन विश्वास खुद करेंगे और अगर श्रोता चाहे तो मैं सुबह तक कविताए सुना सकता हूँ। कुमार ने बताया की उन्हें फिल्म की कहानी व गाने लिखने के कई प्रस्ताव आए परन्तु ठुकरा दिए, क्योंकि कुमार का कहना है की यह उनका विषय नहीं है, फिर भी में जनआन्दोलन के विषयों की फिल्में लिखना चाहूँगा।
कुमार से अन्ना हजारे व अरविन्द केजरीवाल के बारे में पूछने पर बताया की अन्ना से हम अलग नहीं हैं, और केजरीवाल मेरे बचपन के मित्र हैं, इसलिए में इनके मध्य एक सेतु की तरह हूँ । कुमार ने कहा की 26 नवम्बर को दिल्ली के जन्तर-मन्तर में हम हमारी नई पार्टी का नाम, चिन्ह व नियम जनता के समक्ष लाएंगे, तथा हमारी पार्टी जनभावना से जुडी होगी, इसमें शिक्षा से ज्यादा तजुर्बे को महत्व दिया जाएगा।