उदयपुर, 23 मार्च 2020। उदयपुर जिले में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि जरूरतमंद परिवारों के लिए अन्नपूर्णा किट का वितरण किया जा रहा है, इसमें एक परिवार के लिए 15 दिन की आवश्यक खाद्य सामग्री होगी और प्रति किट की राशि 410 रुपये है।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने उदयपुरवासियों से इस पुनीत कार्य में आगे आने व इस किट के वितरण के लिए आवश्यक सहयोग राशि जुटाने में प्रशासन की मदद करने का आह्वान किया है। इस कार्य में सहयोग के लिए जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी (8233688597) व एसीपी शीतल अग्रवाल (9414233217) से सम्पर्क किया जा सकता है।
आपदा की इस स्थिति में सहयोग के लिए इच्छुक भामाशाह या दानदाता उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड, उदयपुर के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करा सकते है। इसकी खाता संख्या 35017403130002545 है व शाखा शास्त्री सर्कल है। इसका आईएसएससी कोड आरएससीबी 0035017 है। वहीं चैक प्रदान करने के ईच्छुक लोग ‘उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड, उदयपुर’ के नाम से चैक जारी कर उपलब्ध करा सकते हैं।
यह सामग्री है अन्नपूर्णा किट में:
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि 410 रुपये किमत के अन्नपूर्णा किट में 10 किलो गेहूं का आटा, 3 किलो चने की दाल, 200 मिली खाद्य तेल तथा एक किलो नमक उपलब्ध कराया जाएगा। यह सामग्री एक परिवार के लिए 15 दिनों के लिए होगी।
कलक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि यदि आपके पड़ोस में ऐसा परिवार रहा है जो दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र करने वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि है व जिनको अन्नपूर्णा किट की जरूरत है। ऐसे व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क सूत्र 0294-2414620 व 0294-2412049 पर उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे संबंधित सूचना संदर्भित व्यक्ति भावेश जोशी के मोबाइल नंबर 7891939787, कौशल वैरागी को 9887714888 व जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी को 8233688597 पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए 15 दिन की खाद्य सामग्रीयुक्त अन्नपूर्णा किट के वितरण के लिए किए गए आह्वान पर 11 हजार रूपये का पहला चैक भूपालपुरा निवासी अरूण मुर्डिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार यज्ञ अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के मनीष अग्रवाल द्वारा 11 हजार रुपये का चैक तथा ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा 5100 रुपये तथा श्रीमती प्रिया गोयल, दैनिक नवज्योति द्वारा 5000 रुपये उदयपुर सहकारी उपभोक्ता भंडार के बैंक खाते में जमा कराए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal