राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग में उदयपुर को 7 पदक
उदयपुर 23 दिसंबर 2025। ज़िले की वेटलिफ्टिंग टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक प्राप्त किए।
उदयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार खटवानी के अनुसार कोटा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय (सीनियर जूनियर व सब जूनियर) वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के निम्न खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए।
- वामाक्षी झाला ने 44 किग्रा भार वर्ग (सब-जूनियर) में कांस्य पदक
- अक्षरा पवार ने 48 किग्रा भार वर्ग (जूनियर व सब-जूनियर) में दो रजत पदक
- अपेक्षा पवार ने 58 किग्रा भार वर्ग (सीनियर वर्ग में )स्वर्ण पदक
- हर्षि बोल्या ने 86+ किग्रा भार वर्ग (जूनियर वर्ग में )रजत पदक
- हरिओम निषाद मल्ला ने 79 किग्रा भार वर्ग में (सब-जूनियर )में रजत व जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए।
टीम का मार्गदर्शन कोच कमलेश कुमार शर्मा ने किया।
#UdaipurNews #UdaipurSports #RajasthanSports #Weightlifting #StateLevelChampionship #KotaNews #RajasthanWeightlifting #UdaipurAthletes #SportsAchievement
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
