राजस्थान जूनियर फुटबॉल में उदयपुर विजेता


राजस्थान जूनियर फुटबॉल में उदयपुर विजेता

 
Udaipur wins Under 17 Rajasthan Junior Football Title 2023 Faheem and Asad are from St Pauls Udaipur
टीम में उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल के दो छात्र फाहीम रंगवाला और असद अली भी खेले थे...

उदयपुर 19 जून। बारां में खेली गई राज्य स्तरीय जूनियर (Under-17) फुटबाल चैम्पियनशिप 2023 में उदयपुर जिला ने मेजबान बारां को कड़े संघर्ष के बाद 1-0 से परास्त कर खिताब जीता I

राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि रोमांचक मुक़ाबले मे उदयपुर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, हाफ टाइम् तक दोनों ही टीम बराबर थी, हाफ टाइम के बाद मैच के 76 वे मिनिट में उदयपुर के सेंटर हाफ विनय के शानदार पास को 10 नंबर की जर्सी पहने निखिल ने 2 डिफेंडर को छकाते हुवे डी में प्रवेश किया और अपनी टीम की ओर से एक मात्र गोल दाग कर उदयपुर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रही I

Udaipur wins Under 17 Rajasthan Junior Football Title 2023 Faheem and Asad are from St Pauls Udaipur

जिला फुटबॉल संघ उदयपुर के सचिव शकील अहमद ने बताया कि अभी 15 दिनों में उदयपुर जिले ने य़ह दूसरी प्रतियोगिता जीती है, इससे पूर्व 30 may 2023 को हनुमानगढ़ में खेली गई राजस्थान सब जूनियर (Under-14) प्रतियोगिता भी उदयपुर ने बीकानेर को 2-0 से हरा कर चैम्पियनशिप जीती है, जो एक रिकार्ड हैI

उदयपुर ने पहले मैच में जैसलमेर को 8-0 से, क्वॉर्टर फाइनल में सीकर को 4-2 से, सेमीफाइनल में जोधपुर को 2-0 से हराया I उदयपुर टीम इस प्रकार थी:- संजय (कप्तान) विनय, काजी मारुफ , निखिल काश्यप, असद अली, परीक्षित मीना, साहिल मीना, सागर मीना, अनिल मीना, फहीम, हिमेश किनडो, निखिल गोप, यश तथा लीपू मुर्मू, टीम कोच फिरोज खान टीम मेनेजर राजेंद्र मीना तथा सहायक कोच मांगी लाल मीना थेI

Udaipur wins Under 17 Rajasthan Junior Football Title 2023 Faheem and Asad are from St Pauls Udaipur
असद अली पालीवाला, सेंट पॉल स्कूल, उदयपुर
Udaipur wins Under 17 Rajasthan Junior Football Title 2023 Faheem and Asad are from St Pauls Udaipur
फहीम रंगवाला, सेंट पॉल स्कूल, उदयपुर

शकील अहमद ने बताए की असद और फाहीम उदयपुर के सेंट पौल स्कूल के छात्र हैं जबकि संजय, निखिल गोप, विनय, काजी मारूफ़, हिमेश किनडो DAV ज़ावर माइंस के छात्र हैं। बाकी खिलाड़ी उदयपुर ज़िले के सरकारी स्कूल के छात्र हैं। इनके कोच फिरोज खान AIFF certified कोच हैं और राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal