रोलर स्केटिंग में उदयपुर को 5 स्वर्ण पदक


रोलर स्केटिंग में उदयपुर को 5 स्वर्ण पदक

श्री राम स्केटिंग क्लब उदयपुर के प्रतिभागियों को पुणे, महाराष्ट्र में 1 व 2 जून को आयोजित हुई सातवीं लेजर एक्सटेक स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5 व राजसमन्द को 2 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं।

 

रोलर स्केटिंग में उदयपुर को 5 स्वर्ण पदक

श्री राम स्केटिंग क्लब उदयपुर के प्रतिभागियों को पुणे, महाराष्ट्र में 1 व 2 जून को आयोजित हुई सातवीं लेजर एक्सटेक स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5 व राजसमन्द को 2 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं।

राजस्थान टीम के कोच मंजीत सिंह ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के जगत प्रताप सिंह को 3 स्वर्ण, लक्षिता देवपुरा को 2 कांस्य, कृष्णा कंवर को 1 स्वर्ण, कृपा वर्मा को 1 स्वर्ण व कांस्य पदक प्राप्त हुए। इसी तरह राजसमन्द के गर्वित बोहरा को 1 स्वर्ण, लक्की लौहार को 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त हुए।

सभी विजेताओं के उदयपुर एवं राजसमन्द पहुँचने पर श्री राम स्केटिंग क्लब द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags