उदयपुर एक्स सर्विसेस लीग : कार्यकारिणी एवं आम सभा की बैठक
दक्षिण राजस्थान के भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिनिधि संस्था उदयपुर एक्स सर्विसेस लीग की आम सभा रविवार दिनांक 7 अक्तूबर को जिला सैनिक विश्राम गृह ,मधुबन में रखी गई। कार्यकारिणी एवं आम सभा में संस्था के पूर्व कार्य कलापों तथा भविष्य के दिशा निर्देशन पर गहन विचार किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि युद्ध एवं शांतिकाल […]
दक्षिण राजस्थान के भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिनिधि संस्था उदयपुर एक्स सर्विसेस लीग की आम सभा रविवार दिनांक 7 अक्तूबर को जिला सैनिक विश्राम गृह ,मधुबन में रखी गई। कार्यकारिणी एवं आम सभा में संस्था के पूर्व कार्य कलापों तथा भविष्य के दिशा निर्देशन पर गहन विचार किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि युद्ध एवं शांतिकाल के अलंकार प्राप्त सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह थे।
लीग के शपथपत्र द्वारा सभा का प्रारम्भ करते हुए लीग के अध्यक्ष सेवानिवृत ब्रिगेडियर डाक्टर चन्द्रप्रकाश जोशी ने लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह का स्वागत किया और आम सभा ने करतल ध्वनि से जनरल सिंह को अभूतपूर्व सेवा काल के बाद सेवानिवृति तथा भूतपूर्वसैनिकों की संस्था से जुड़ने पर बधाई दी। गुरखा रेजिमेंट में कमिशन प्राप्त जनरल सिंह उत्तम युद्ध सेवा एवं परम विशिष्ठ सेवा मेडल से आलंकृत हैं।
आम सभा को संबोधित करते हुए जनरल सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए संगठन एवं सरकारी तंत्र द्वारा अपंग, निशक्त , एवं विधवाओं की पेंशन इत्यादि जरूरतों पर ध्यान दिलाने की आवश्यकता पर कार्य करने पर प्रकाश डाला।
ब्रिगेडियर जोशी ने सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई घोषणाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जनवरी १९८६ से लागू चोथे पे कमीशन के लाभ से वंचित अधिकारी वर्ग को माननीय उच्चतम न्यालालय के फैसले के अनुसार २६ साल के अरेयर्स के भुगतान के बारे में जीवित अधिकारीयों और मृत पेंशनर्स की विधवाओं के लिए वांछित कार्यवाही पर चर्चा की गयी।जनवरी २००६ से लागू छटे पे कमीशन के अरेयर्स को “एक रेंक एक पेंशन” का नाम देकर पुराने और नए पेंशनर्स की पेंशन के अंतर को कम करने के बारे में भी बताया गया। भूतपूर्व सैनिको में १.१.२००६ से लागू पेंशन का ६ साल बाद अबतक भी भुगतान न होने एवं पेंशन बैंकों द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करने के बारे में रोष है। नई अधिसूचना के जारी होने पर एक -दो सप्ताह में पेंशनर्स को अपने –अपने बैंक से फिर सम्बन्ध बनाने के लिए बताया गया।
उम्रदराज़ ९२ साल के वृद्ध सूबेदार मेजर लक्ष्मणसिंह ने पेंशनर्स को एकलिंग गढ़ छावनी में स्थित चिकित्सा सेवा केंद्र में आ रही कठिनाइयों के बारे में बताया। स्टाफ एवं दवाइयों की कमी खास कारण बताये गए, कर्नल बक्शी ने दो माह पूर्व डिस्पेंसरी के अधिकारीयों से संपर्क पर प्रकाश डाला। यह बताया गया की पिछले साल के मुकाबले इस साल फंड्स में ५० % कटोती हुई है जबकि आश्रित पेंशनर्स की संख्या में वृद्धि हुई है।आम सभा में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गए-
(क) आम सभा की स्वीकृति से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह ,उदयपुर मंडल एक्स सर्विसेस लीग के प्रधान संरक्षक नियुक्त किये गए।
(ख) पूर्व गठित जिला सैनिक कल्याण समिति को चोथे एवं छटे वेतन आयोग की सिफारिशों के बैंकों द्वारा ठीक से क्रियान्वय पर नज़र रखने एवं संभाग कमिश्नर द्वारा कलेक्टरों के जरिये दक्षिण राजस्थान के सभी जिलों में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण कार्यों पर ठोस कार्य करने के लिए असरदार आवाज़ उठाने का निर्णय लिया गया।
(ग) अंशदान स्वास्थ्य योजना एवं केन्टीन सुविधा के बारे में एकलिंग गढ़ के अधिकारीयों से एकबार फिर बैठक का प्रस्ताव रखा गया।
(घ) संभाग एवं जिला अधिकारीयों को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया. दक्षिण राजस्थान की भोगोलिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को ज़मीनी हकीक़त से जोड़ते हुए कार्यान्वित करने के लिए एक २० सूत्रीय ज्ञापन पत्र बना कर भेजने का निर्यण लिया गया।
(च) अगले ०७ दिसंबर को झंडा दिवस पिछले साल के अनुसार “ हुतात्मा दिवस” के रूप में मानाने के निर्णय के साथ बैठक राष्ट्र गान के पश्चात् समाप्त हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal