उदयपुर-जयपुर हॉली डे एक्सप्रेस अब कहलाएगी अंत्योदय एक्सप्रेस, पूरी ट्रेन होगी सेकंड क्लास जनरल
भारतीय रेलवे ने लगभग छह साल से चल रही उदयपुर-जयपुर-उदयपुर हॉली डे एक्सप्रेस का नाम अंत्योदय एक्सप्रेस कर दिया है यहीं नहीं बल्कि इसकी क्लास और केटेगरी बदलने की भी घोषणा की है। रेलवे बोर्ड से जारी होने वाली ऑल इंडिया ट्रेन एट ग्लांस और उत्तर पश्चिम रेलवे की समय सारणी में इसकी जानकारी दी गई है
The post
भारतीय रेलवे ने लगभग छह साल से चल रही उदयपुर-जयपुर-उदयपुर हॉली डे एक्सप्रेस का नाम अंत्योदय एक्सप्रेस कर दिया है यहीं नहीं बल्कि इसकी क्लास और केटेगरी बदलने की भी घोषणा की है। रेलवे बोर्ड से जारी होने वाली ऑल इंडिया ट्रेन एट ग्लांस और उत्तर पश्चिम रेलवे की समय सारणी में इसकी जानकारी दी गई है
आल इंडिया ट्रेन एट ग्लांस और रेलवे बोर्ड की वेब साइट में टेबल नंबर 54 और 54-ए के अनुसार उदयपुर-जयपुर के बीच चलने वाली नियमित ट्रेन में बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब इसमें एसी श्रेणी और सेकंड क्लास सिटिंग कोच समाप्त कर ट्रेन के सभी कोच सेकंड क्लास जनरल केटेगरी के होंगे। इसके साथ ही ये कोच एक-दूसरे से इंटर कनेक्ट रहेंगे।
ट्रेन की बोगियों का रंग भी आसमानी या हरे की जगह चेरी कलर का होगा। वेब साइट में आवश्यक सूचना में लिखा गया है कि ये आदेश शीघ्र लागू किए जाएंगे। स्थानीय रेल प्रशासन के अनुसार आदेश आने तक पुराना सिस्टम ही जारी रहेगा। फिलहाल होली डे एक्सप्रेस उदयपुर से निर्धारित समय दोपहर तीन बजे रवाना होकर 10 बजे जयपुर पहुंचती है।
इस ट्रेन का नाम ही अंत्योदय रखा गया है लेकिन इसका किराया इंटरसिटी, चेतक या खजुराहो एक्सप्रेस के मुकाबले मौजूदा श्रेणी से तुलना में अधिक होगा। इसके अलावा सुपरफास्ट सरचार्ज भी देना होगा। हालांकि वेबसाइट पर अभी सिर्फ यह बताया गया है कि किराया आम एक्सप्रेस ट्रेन से 15 प्रतिशत होगा, लेकिन कितना होगा यह बाद में तय किया जाएगा।
रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मनीष शर्मा के अनुसार यह निर्णय न ही गरीब यात्रियों के हित में है और न ही इससे अमीर यात्रियों को कोई लाभ है। आरक्षण भी समाप्त कर देने से बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को असुविधा होगी। विद्यार्थी, अपाहिज, नेत्रहीन, गंभीर बीमार तथा रियायती श्रेणी के टिकट, मासिक और त्रैमासिक पास (एमएसटी) और किसी भी प्रकार का आरक्षण इस ट्रेन में नहीं हो सकेगा। ट्रेन रवानगी से पूर्व स्टेशन पहुंच कर टिकट खरीदने होंगे।
Source: Dainik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal