केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन की रैकिंग जारी की है। ऑनलाइन रैकिंग में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में राजस्थान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सूची में पहले स्थान पर झारखंड और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश रहे है।
आपको बता दे कि 100 शहरों की सूची में उदयपुर 8 वें स्थान पर रहा है। वहीं जयपुर 36 वें, कोटा 11 और अजमेर को 29 वां स्थान मिला है। यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल का कहना है कि प्रदेश के चार शहरों में 405 परियोजना के लिए जारी 3965 करोड़ में से 448 करोड़ रुपए के 138 कार्य पूर्ण हो चुके है। वहीं 2772 करोड़ रुपए 178 कार्य चल रहे है। जबकि 145 करोड़ रुपए के 17 कार्य प्रक्रियाधीन है।
यूडीएच मंत्री ने कहा कि जनप्रतनिधियों के बताए सुझावों के आधार पर उदयपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा शहरों में जनोपयोगी के नए कार्यो को शामिल किया गया है। प्रभावी मॉनिटरिंग के चलते कोविड -19 के दौरान भी विकास गति को बनाए रखा जा सका।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal