बेमिसाल है उदयपुर की मेहमाननवाजी
अमेरीका के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5890 से आयी रोटरी फे्रंडशीप एक्सचेंज टीम ने तीन दिवसीय दौरे के बाद रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में मंगलवार को अपने सम्मान में आयोजित समारोह में कहा कि उदयपुर की मेहमाननवाजी बेमिसाल है।
अमेरीका के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5890 से आयी रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज टीम ने तीन दिवसीय दौरे के बाद रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में मंगलवार को अपने सम्मान में आयोजित समारोह में कहा कि उदयपुर की मेहमाननवाजी बेमिसाल है।
यहां की मेहमाननवाजी से सभी टीम सदस्य अभिभूत हुए है। तीन दिन के दौरे में जो अनुभव हासिल किये उसे अपने डिस्ट्रिक्ट में बांटा जाएगा।
टीम लीडर सुरेन्द्र तलवार ने कहा कि भारतीय खान-पान विश्व में श्रेष्ठ है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अपने प्रान्तपाल के जरिये मेचिंग ग्रान्ट के प्रोजेक्ट भेजे जाए उन पर गौर किया जाएगा। टीम सदस्य जेमा वेरोनिक ने कहा कि आने वाले समय में ई-रोटरी का कनसेप्ट चलन में आ रहा है। इसी प्रकार का कनसेप्ट नीदरलैण्ड में भी चल रहा है। उन्होंने शहर के सिटी पैलेस एवं यहंा की भाषा को सर्वश्रेष्ठ बताया। शहरवासियों के बीच में एकता देखी गई।
लेन बर्कर ने कहा कि भारत में आ कर यहंा पर बहुत से अनुभव हासिल किये है जिसे दूसरों के साथ साझा किया जाएगा। जेनिस स्टूक्सबेरी ने कहा कि तीन दिनों में रोटेरियनों के घरों में रहने से आपसी संस्कृति को साझा करने का मौका मिला। जेक हार्डिन ने कहा कि तीन दिनों में हमनें जिन्दगी को नये तरीके से जीया है। समारोह को नलनि पिल्लैई ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया ने कहा कि रोटरी फ्रेंडशीप एक्सचेंज टीम का स्वागत कर क्लब स्वयं अभिभूत हुआ है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम समन्वयक पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित किया जा रहा रोटरी फ्रेंडशीप कार्यक्रम दो देशों की संस्कृति का अदान-प्रदान का माध्यम है। टीम ने तीन दिन में शहर भ्रमण कर यहाँ की संस्कृति एंव इतिहास का नजदीकी से अवलोकन किया।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र तलवार ने पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। समारोह में क्लब व टीम के बीच फ्लैग एक्सचेंज किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव, सचिव मुकेश माधवनी, रोटरी मींरा की पूर्व अध्यक्ष सीमासिंह भी उपस्थित थे।
प्रारम्भ में श्रीमती कांता जोधावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में वरिष्ठ संयुक्त सचिव बी.एल.जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal