31 दिसंबर को होगा उदयपुर के आईपीएस का प्रमोशन | 44 आईएएस अधिकारीयों के भी नाम मुख्यमंत्री को भेजे गए


31 दिसंबर को होगा उदयपुर के आईपीएस का प्रमोशन | 44 आईएएस अधिकारीयों के भी नाम मुख्यमंत्री को भेजे गए

प्रदेश में 33 आईपीएस अधिकारीयों सहित 44 आईएएस अधिकारीयों के नाम आने वाले साल की प्रमोशन लिस्ट में शामिल

 
31 दिसंबर को होगा उदयपुर के आईपीएस का प्रमोशन | 44 आईएएस अधिकारीयों के भी नाम मुख्यमंत्री को भेजे गए
  • आईपीएस बिनीता ठाकुर एडीजी बनेगी
  • आईपीएस कैलाश चन्द्र बिश्नोई डीआईजी बनेंगे

आने वाले वर्ष में प्रदेश के 33 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। उदयपुर शहर में कार्यरत आईजी - 1996 बैच की आईपीएस बिनीता ठाकुर एडीजी बनेगी। वहीं 2007 बैच के आईपीएस  कैलाश चंद्र बिश्नोई जो कि उदयपुर के एसपी हैं, वह डीआईजी बनेगें।

राजस्थान में इस साल 31 दिसंबर को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसर को पदोन्नत किया जाएगा।  इनमें 3 अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), 7 आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) और 13 आईपीएस को सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा

आपको बता दे कि इस पदोन्नति के संबंध में आदेश मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के उपरान्त 31 दिसंबर को रात 12 बजे आदेश जारी होगे।

वहीं, राज्य सरकार 44 आईएएस अधिकारीयों को भी पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। गुरूवार को मुख्य सचिव द्वारा ली गई बैठक में 44 आईएएस अधिकारीयों के नाम उनके एसीआर की समीक्षा करने के बाद चयनित हुए और फाईल मुख्या मंत्री को  दी गई है। 

इनमें 1991 बैच के 1 आईएएस का APEX Scale, 1997 बैच के 4 आईएएस का Above Supertime, 2005 बैच के 12 आईएएस का Super Time, 2008 बैच के 17 आईएएस का Selection Scale और 2017 बैच के 10 आईएएस का Senior Grade में प्रमोशन होगा ऐसे 44 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किया जायेगा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal