geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के कार्तिक राज सिंह राठौड़ शूटिंग के नेशनल फाइनल में

68वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप
 | 

उदयपुर 28 दिसंबर 2025। उदयपुर के कार्तिक राज सिंह राठौड़ ने 25 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में 68वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 534 स्कोर के साथ फाइनल क्वालीफाइ किया।

कार्तिक दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के 11वीं क्लास के बोर्डिग हाउस हाॅस्टल के छात्र हैं एवं वह नियमित अध्ययन के साथ-साथ प्रतिदिन शाला की राइफल शूटिंग रेंज में प्रतिदिन अभ्यास करते है। अब उनका अगला चरण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एशियाई चैंपियनशिप जूनियर वर्ल्ड कप, और सीनियर स्तर के बड़े टूर्नामेंट जैसे राष्ट्रीय खेल सीनियर नेशनल हेतु भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका है। 

कार्तिक राज सिंह राठौड़ की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक को बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

#UdaipurNews #RajasthanSports #UdaipurShooter #NationalShootingChampionship #KartikRajSinghRathore #DPSUdaipur #IndianShooting #YouthSportsIndia #RajasthanNews #UdaipurUpdates