उदयपुर, 27 जुलाई। कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश और स्वरूपसागर ओवरफ्लो से हो रही लगातार आवक के चलते शहर की उदयसागर झील पूरी तरह भर चुकी है। रविवार दोपहर 3:40 बजे झील के गेट 3 इंच तक खोले गए। झील से 70.01 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने विधिवत पूजन कर झील के गेट खोले। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जल संसाधन विभाग के एसई मनोज जैन ने बताया कि वर्तमान में झील का जलस्तर लगभग 22 फीट पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग अधीक्षण अभियंता महेश चौधरी ने आज सुबह ही डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पानी से भरे क्षेत्रों, रपटों एवं बहाव वाली जगहों को पार करते समय पूरी सावधानी बरतें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal