भारत विकास परिषद् प्रताप शाखा द्वारा आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार सुबह 6 बजे फतहसागर के देवाली छोर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को युआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली एंव प्रान्तीय अध्यक्षा राज श्री गाँधी’द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शाखा सदस्यों ने हाथो मे ’पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ’, पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने मे होगा कष्ट और इसी तरह का सन्देश प्रदान करती हुई तख्तियां लेकर ’मैराथन दौड़’ शुरू की। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति को संपोषित करता ’इण्डिया नहीं भारत बोलो’के नारे ने आम जनता को आकर्षित किया।
दौड़ फतहसागर के देवाली छोर से प्रारंभ होकर काले किवाड़ तक और पुन: देवाली छोर पर ही समाप्त हुई। दौड मे शाखा के अध्यक्ष संजय भण्डारी, सचिव निर्मला जैन, सुशीला मेहता, संयोजक सुरेन्द्र भण्डारी एवं पुरुष, महिलाओं सहित 70 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया इस दौरान पुरुष एवं महिला वर्ग में पृथक – पृथक प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की गई।