यु आई टी मदद करेगा महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग सेन्टर स्थापना में
नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि प्रन्यास शहर में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण हेतु आवश्यक भवन उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
The post
नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि प्रन्यास शहर में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण हेतु आवश्यक भवन उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
वे आज कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में सीपीएस स्कूल में आयोजित आभार प्रदर्शन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि जिस प्रकार से समाज में महिलाओं के साथ जो वारदातें बढ़ रही है उनको देखते हुए शहर में महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिलानें के लिए कूडो एसोसिएशन के आगह पर विचार पर हर संभव मदद करेगा।
इस अवसर पर गिर्वा प्रधान तखतसिंह शक्तावत ने कहा कि इस कला को आगे बढ़ाने के लिए जब तह शहर में कहीं व्यवस्था न हो तब तक गिर्वा पंचायत समिति के भवन में महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा सकती है। समारोह को सीपीएस स्कूल की निदेशक अलका शर्मा ने भी संबोधित किया। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने ट्रेनिंग सेन्टर के संचालन में आ रही परेशानियों के बारें में विस्तार से बताया। समारोह में बेस्ट फाईटर के रूप में प्रतिभा राठौड़ को सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal