जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यू.के. की फिल्म मैरिज को छाया जादू, जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पांचवा और अंतिम दिन खास रहा। समारोह की क्लोज़िंग फिल्म रही लाइज वी टैल । यह हॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म है, जिसे मीतू मिश्रा ने निदर्शित किया है। यह एक ड्राइवर की कहानी है, जो कई किस्म के थ्रिलर मोड़ों से होकर गुजरती है। फिल्म में डेनियल गुलिवर, हार्वे केटिल ग्रेबिल बायर्न और सिबिला डीन ने अभिनय किया है।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पांचवा और अंतिम दिन खास रहा। समारोह की क्लोज़िंग फिल्म रही लाइज वी टैल । यह हॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म है, जिसे मीतू मिश्रा ने निदर्शित किया है। यह एक ड्राइवर की कहानी है, जो कई किस्म के थ्रिलर मोड़ों से होकर गुजरती है। फिल्म में डेनियल गुलिवर, हार्वे केटिल ग्रेबिल बायर्न और सिबिला डीन ने अभिनय किया है।
मार्जेनलाइज्ड सोसायटी एंड इंडियन सिनेमा पर डॉ राकेश रायपुरिया ने शोध परक विचार रखे। गौरतलब है कि रायपुरिया सिनेमा क्षेत्र में शोध कर रहे हैं, और संवाद के अन्तर्गत उन्होने पिछड़े वर्ग की समस्याओं से जुड़ी फिल्मों की बात की। रायपुरिया ने किसान कन्या, मदर इंडिया, दो बीघा ज़मीन, हमराही, जागते रहो, काला पत्थर, रुदाली, अछूत कन्या, अंकुर, मंथन, आक्रोश और बैंडिट क्वीन का जिक्र किया, जिनके ज़रिए समाज के किसान, दलित, मजदूर, महिला वर्ग के इर्द-गिर्द कहानियां बुनी गई। सत्र के दौरान, सिने शोध छात्र पृथ्वी सिंह सैंगर ने फिल्म – शिल्प को लेकर अपने विचार रखे। सैंगर ने कहा कि फिल्म के विषय के साथ ही, उसे सही तरह से बनाना और दर्शकों तक पहुंचाना भी आवश्यक है।
अवॉर्ड्स से सजी रही शाम
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्रेणी के अन्तर्गत बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड टेटा फिल्म के नाम रहा। टेटा यू. एस. के एलेक्जेंड्रा हिडाल्गो द्वारा निर्देशित फिल्म है। शॉर्ट फिक्शन फिल्म श्रेणी के अन्तर्गत बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 2 बाय 2 फिल्म के नाम रहा। फिल्म को टर्की के मार्क प्लेन ने निर्देशित किया है। कमिंग स्टार्स पेनोरमा [फॉर स्टूडेंट्स] श्रेणी में, बेस्ट अपकमिंग फिल्म का अवॉर्ड, आनन्द किशोर निर्देशित डिस्को ओबु के नाम रहा। राजस्थान से बेस्ट फिल्म का पुरस्कार फिल्म काजल को दिया गया। इसी श्रेणी में, स्पेशल ज्यूरी मेंशन फॉर राजस्थान अवॉर्ड एन एफर्ट फिल्म को दिया गया। शॉर्ट एनिमेशन फिल्म श्रेणी में, बेस्ट एनिमेशन फिल्म अवॉर्ड फिल्म प्रेस्टन के नाम रहा। फीचर फिक्शन फिल्म श्रेणी के अन्तर्गत – गोल्डन कैमल अवॉर्ड गोरुने एप्रिकिआन निर्देशित जस्ट अ फ्लिंग के नाम रहा।
रैड रोज़ अवॉर्ड संकल्प रेड्डी निर्देशित दा गाज़ी अटैक के नाम रहा। ग्रीन रोज़ अवॉर्ड पुया: इन दा सर्किल ऑफ टाइम को दिया गया। बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर का अवॉर्ड लाइज़ वी टैल के निर्देशक मीतू मिश्रा ने जीता। बेस्ट डेब्यूटेंट एक्ट्रैस अवॉर्ड, टिकली एंड लक्ष्मी बॉम्ब की अदाकारा चित्रांगदा चक्रबर्ती को दिया गया। बेस्ट एक्ट्रैस का पुरस्कार, मैरिज फिल्म के लिए यू.के. की मिरांडा मैगी को दिया गया। बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अंग्रेजी में कहते हैं फिल्म के लिए संजय मिश्रा के नाम रहा।
फीचर फिक्शन फिल्म श्रेणी के अन्तर्गत –बेस्ट फिल्म फ्रॉम एशियन कॉन्टिनेंट का पुरस्कार इरान से सारा एंड ऐडा के नाम रहा। बेस्ट फिल्म फ्रॉम यूरोपियन कॉन्टिनेंट का पुरस्कार यू के से कैटरीना फिलिप्पो निर्देशित मैरिज के नाम रहा। बेस्ट फिल्म फ्रॉम अमेरिकन कॉन्टिनेंट का पुरस्कार बर्नार्ड एंड ह्यू को दिया गया बेस्ट जयपुर क्रिटिक्स फिल्म का पुरस्कार कैटरीना फिलिप्पो निर्देशित मैरिज को दिया गया। डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी के अन्तर्गत गोल्डन कैमल अवॉर्ड लैंड मी योर आइज़, बाल्टाजर्स के नाम रहा। ग्रीन रोज़ अवॉर्ड अराउंड दा वर्ड इन 80 एंथम्स को दिया गया।
इंटरनेशनल स्क्रीन – प्ले कॉम्पिटिशन श्रेणी में, फस्ट टॉप स्क्रीन – प्ले प्राइड ज्वैल के नाम रहा। सैकिंड टॉप स्क्रीनप्ले अवॉर्ड सेल्फ स्टोरेज को दिया गया। थर्ड टॉप स्क्रीनप्ले अवॉर्ड हिटलर्स एल्ट्रोलॉजर को दिया गया। वेब सीरीज एंड मोबाइल फिल्म श्रेणी में, बेस्ट वैब सीरीज अवॉर्ड एंड अनसंग फिल्म को दिया गया। बेस्ट मोबाइल फिल्म अवॉर्ड सिलियंस इन लंदन के नाम रहा।
जिफ की ओर से, राजस्थानी सिनेमा और राजस्थान को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड, राजेंद्र गुप्ता निर्देशित नानी बाइ रो मायरो और सुरेंद्र पाल जोशी निर्देशित पहाड़ गाथा को दिया गया। सिद्धार्थ सिक्का अपनी फिल्म शाम की रोशनी के साथ, टिवोली स्क्रीन में दर्शकों से मुखातिब हुए। लड्डू अ स्वीट मैमॉरी फिल्म के साथ, निर्देशक राघव ओमकार शशिधर, मणिपाल यूनिवर्सिटी में, दर्शकों से रूबरू हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal