उतरन फेम टीना दत्ता लेकसिटी में राम्या स्टाईल स्टूडियों का करेगी शुभारंभ
छोटे पर्दे की ख्यातिनाम कलाकार कलर्स चेनल के सीरीयल उतरन फेम टीना दत्ता 18 मार्च को उदयपुर आयेगी। टीना दत्ता यहां लेकसिटी की खुबसूरत वादियों मे बसे लोगो की खुबसूरती मे चार चांद लगाने के लिए हिरण मगरी स्थित शखेश्वर एनक्लेव मे स्थापित राम्या स्टाईल स्टूडियो का शुभारंभ करेगी। टीना करीब 2 घण्टे उदयुपर मे रहेगी इस दौरान सुबह ठीक 11:50 पर मुहूर्त के अनुसार राम्या स्टाइल स्टूडियों का शुभारंभ करेगी।
छोटे पर्दे की ख्यातिनाम कलाकार कलर्स चेनल के सीरीयल उतरन फेम टीना दत्ता 18 मार्च को उदयपुर आयेगी। टीना दत्ता यहां लेकसिटी की खुबसूरत वादियों मे बसे लोगो की खुबसूरती मे चार चांद लगाने के लिए हिरण मगरी स्थित शखेश्वर एनक्लेव मे स्थापित राम्या स्टाईल स्टूडियो का शुभारंभ करेगी। टीना करीब 2 घण्टे उदयुपर मे रहेगी इस दौरान सुबह ठीक 11:50 पर मुहूर्त के अनुसार राम्या स्टाइल स्टूडियों का शुभारंभ करेगी।
ख्यातीनाम मॉडल्स के साथ टीना करेंगी रैम्प वॉक
राम्या स्टाईल स्टूडियों के शुभारंभ के दौरान टीना दत्ता शहर की ख्यातनाम मॉडल्स परीधि, ऊषा, श्रुति, गरीमा और रोशनी के साथ रैम्प वॉक भी करेगी। इसके लिए राम्या स्टूडियों के ऊपर हॉल मे विशेष मंच बनाया जायेगा। रैम्प वॉक के दौरान टीना और सभी मॉडल्स राम्या की ज्वैलरी और डिजाईनर कपड़ों को पहनकर वॉक करेगी और उनका मेकअप भी राम्या सलून की दक्ष आर्टिस्ट द्वारा किया जायेगा।
राम्या मे महिलाओं के आऊट फिट, ज्वैलरी और होगा सलून
राम्या के संस्थापक गिरिश के. वैष्णव ने बताया कि राम्या स्टाईल स्टूडियों मे महिलाओं के लिए पार्टी वियर गाउन्स, डिजाईनर वियर्स, कूर्तीज, टॉप, शॉर्ट कूर्तीज, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, सिल्वर प्लेटेड ज्वैलरी, एथनिक ज्वैलरी के साथ ही सैलून मे मेकअप, हेयर कट, साडी रेपिंग, आई मेकअप जैसी साज-श्रृंगार की हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। महिलाओं के लिए खास तौर से हेयर स्टाईल, हेयर कट, ब्राईडल मेकअप, मेक ओवर, एयर ब्रश मेकअप, एचडी मेकअप, आई मेकअप और सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी।
संस्थापक अनिता शर्मा ने बताया कि राम्या पर विशेष तौर से पीपूल अवेरनेस सेवा संस्थान से जूडी महिलाओं द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित ज्वैलरी और महिलाओं के लिए विभिन्न रेंज मे कपड़ों की उपलब्धता रहेगी। इससे संस्था की महिलाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही ग्राहकों को कम रेंज मे बेहतर वस्तुएं मिल पायेगी वो भी एक ही छत के नीचे। अनिता ने बताया कि राम्या मे उपलब्ध सभी ज्वैलरी और डिजाईनर कपड़े खुद की मैन्यूफैक्चरिंग है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal