एमपीयूएटी मे ‘उमंग 2014’ का आगाज


एमपीयूएटी मे ‘उमंग 2014’ का आगाज

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का अन्तर महाविद्यालय स्तर के युवा महोत्सव ‘उमंग 2014’ का आगाज मंगलवार 6 मई को सीटीऐई के सिविल अभियांत्रिकी विभाग मे फाईन आर्ट प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ हुआ।

 
एमपीयूएटी मे ‘उमंग 2014’ का आगाज

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का अन्तर महाविद्यालय स्तर के युवा महोत्सव ‘उमंग 2014’ का आगाज मंगलवार 6 मई को सीटीऐई के सिविल अभियांत्रिकी विभाग मे फाईन आर्ट प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ हुआ।

उमंग 2014 के आयोजन समीति के अध्यक्ष  व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई सी भट् ने बताया कि उमंग 2014 के दौरान 6 मई को सीटीऐई के सिविल अभियांत्रिकी विभाग मे फाईन आर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया; जिसमें कार्टूनिंग, रंगोली व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इन फाईन आर्ट प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉं. मुर्तजा अलि व पारितोषिक व परिणाम समीति के अध्यक्ष डॉं. ए.यू. सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार को कार्टूनिंग मे 11, रंगोली मे 10 व पोस्टर निर्माण मे 13 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। इस दौरान सीटीऐई के अधिष्ठाता बी. पी. नन्दवाना व डॉं. वाई सी भट् ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया।

विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष किशन नागा ने बताया कि बुधवार 7 मई को डेयरी विज्ञान महाविद्यालय मे साहित्यिक प्रतियोगिताएं यथा वाद-विवाद, आशुभाषण इत्यादि आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिता के अन्तिम दिन 8 मई को सुखाडि़या विश्वविद्यालय के साभागार में रंगमंचीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत एकांकी एवं एकाभिनय तथा संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल एवं समूह गान, एकल एवं समूह नृत्य फैशन शो इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। किशन नागा ने बताया कि उमंग- 2014 मे छात्र- छात्राऐं बहुत उत्साह से भाग ले रहे हैं।

डॉ. वाई सी भट् ने गुरूवार 8 मई को सायं 5 बजे युवा महोत्सव उमंग 2014 कार्यक्रमों का समापन एवं पुरस्कार वितरण भी होगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रौ. आई वी त्रिवेदी एवं अध्यक्ष एमपीयूटी के माननीय कुलपति प्रौ. ओ. पी. गिल होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags